• English
  • Login / Register

क्यों है मारूति स्विफ्ट डिज़ायर देश की पसंदीदा कार, आइए जानें

प्रकाशित: जुलाई 30, 2015 07:33 pm । nabeelमारुति डिजायर 2017-2020

  • 61 Views
  • Write a कमेंट

पिछले तीन सालों से लगातार काॅम्पेक्ट सेडान सेग्मेंट पर राज़ करने वाली मारूति सुजु़की स्विफ्ट डिज़ायर ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। अब तक इस कार की 10 लाख से ज्यादा कारें बिक चुकी है और यह कार ‘द एलीट मिलियन क्लब’ में शामिल हो गई है। इस क्लब में अल्टो (20 लाख 83 हजार), मारूति 800 (20 लाख 67 हजार), ओमनी (10 लाख 68 हजार), वेगनार-आर (10 लाख 63 हजार) और मारूति स्विफ्ट (10 लाख 36 हजार) पहले ही अपनी जगह बना चुकी है। गौर करने लायक बात यह है कि इस क्लब में शामिल हुई सारी कारें ही मारूति ब्रांड की हैं जो देषवासियों के भरोसे पर एकदम खरी उतरी हैं। स्विफ्ट डिज़ायर को 2008 में देष के आॅटो मार्केट में उतारा गया था और तब से काॅम्पेक्ट सेडान सेग्मेंट में इसने अपना सिक्का कायम रखा है। कम लागत वाली इस कार में 1.3 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगे हैं जो क्रमश: 26.59 किमी प्रति लीटर तथा 20.85 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देते हैं।

मारूति स्विफ्ट के एक समान प्लेटफार्म पर बनी इस कार में समय-समय पर कई अपडेट हुए है। हालही में 2015-स्विफ्ट डिज़ायर को पुश स्टार्ट/स्टाॅप बटन, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, नए अलाॅय व्हील, आॅडियो के साथ ब्लूटूथ जैसे एडवांस फीचर्स से लैस किया गया था। अपनी इस उपलब्धि के साथ ही अब यह कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच पैसेंजर कारों में इकलौती सेडान बन गई है।

डिज़ायर की इस सफलता के अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग एंड सेल्स R.S. कल्सी ने कहा कि ‘डिज़ायर एक कम्पलीट पैकेज है। इसका नया लुक और  बेहतर माइलेज क्षमता ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। इस कार ने हमें बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की है।’

आपको बता दें कि स्विफ्ट डिज़ायर को अफ्रीका, साउथ अमेरिका, सेंट्रल अमेरिका, मिडिल ईस्ट एशिया और सार्क देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है। जून, 2015 तक इसकी कुल 50,000 यूनिट को एक्सपोर्ट किया जा चुका है।

was this article helpful ?

मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience