एस-क्रॉस में आ सकता है 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन
संशोधित: जून 20, 2016 05:55 pm | tushar | मारुति एस-क्रॉस 2017-2020
- 19 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने पिछले साल एस-क्रॉस को उतारा था। एस-क्रॉस फिलहाल दो डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। अब कंपनी की योजना इसका पेट्रोल वर्जन भी उतारने की है। चर्चाएं हैं कि एस-क्रॉस में 1.5 लीटर का एम-15 पेट्रोल इंजन आ सकता है।
एम-15 इंजन की बात करें तो यह 1490 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन है जो 100 पीएस की ताकत और 133 एनएम का टॉर्क देगा। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।
एस-क्रॉस के अलावा मारूति सुज़ुकी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा को भी सिर्फ डीज़ल इंजन में उतारा गया है। हालांकि इसे जल्द ही 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल (बूस्टरजेट) इंजन के साथ उतारा जाना है। यह इंजन 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देगा। इस लिहाज़ से देखें तो यह एस-क्रॉस में आने वाले एम-15 इंजन से भी ज्यादा ताकतवर होगा।
हालांकि अभी कंपनी की ओर से एस-क्रॉस का पेट्रोल वेरिएंट लाने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। मौजूदा एस-क्रॉस में 1.3 लीटर और 1.6 लीटर का डीज़ल इंजन मौजूद है। इनकी ताकत और टॉर्क क्रमशः 90 पीएस/200 एनएम और 120 पीएस/320 एनएम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। एस-क्रॉस की कीमत 8.03 लाख से शुरू होती है जो 12.03 लाख रूपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।