मारूति सुजु़की एस क्राॅस लाॅन्च, कीमत 8.34 लाख रूपए
संशोधित: अगस्त 05, 2015 03:27 pm | konark | मारुति एस-क्रॉस 2017-2020
- 17 Views
- 3 कमेंट्स
- Write a कमेंट
देश की अग्रणी कार कंपनी मारूति सुजु़की ने आज अपनी प्रिमियम काॅम्पेक्ट एसयूवी एस क्राॅस को लाॅन्च कर ही दिया। एसयूवी क्राॅसोवर सेग्मेंट में हाॅट फेवरेट बन चुकी इस स्टाइलिश कार की कीमत 8.34 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने इसके 7 वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए हैं। अपने सेग्मेंट में एस क्राॅस का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, निसान टेरेनो, फोर्ड ईकोस्पोर्ट व हालही में लाॅन्च हुई हुण्डई क्रेटा से होगा।
एस क्राॅस देश की पहली प्रिमियम क्रोसावर बताई जा रही है जो पावर, कम्फर्ट और लग्ज़री फीचर्स का एक बेहतर काॅम्बिनेशन है। एक बिलकुल नए प्लेटफार्म पर तैयार की गई इस प्रिमियम क्रोसोवर को 1.3 लीटर और 1.6 लीटर डीज़ल इंजन आॅप्शन के साथ उतारा गया है, लेकिन कोई पेट्रोल माॅडल यहां उपलब्ध नहीं है। इसका 1.3 लीटर डीडीआईएस-200 (DDiS-200) इंजन 90बीएचपी (bhp) का पावर जनरेट करने में सक्षम है, वहीं 1.6 लीटर डीडीआईएस-320 (DDiS-320) इंजन 120बीएचपी (bhp) के पावर के साथ 320एनएम (Nm) टाॅर्क 1750आरपीएम (rpm) पर जनरेट करेगा। इस माॅडल लाइनप के बेस वेरिएंट में 5-स्पीड और शेष वेरिएंट में 6-स्पीड फाॅरवर्ड गियरबाॅक्स दिए गए हैं जो 0-100 की स्पीड तक केवल 11.3 सैकेण्ड में पहुंच पाने में पूरी तरह सक्षम है।
एक्सटीरियर पर एक नज़र डाले तो एस क्राॅस में अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।एयरोडायन्मिक डिज़ाइन के साथ स्पोर्टी लुक भी दिया गया है, वहीं बोल्ड फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, स्लिक टेललैम्प्स, रूफ रेल्स, आॅल ब्लैक पिलर्स, ओआरवीएम विद साइड ब्लींकर्स, प्लास्टिक क्लेडिंग और 17-इंच डायमंड कट अलाॅय व्हील एक ग्लोसी लुक देते हैं।
फीचर्स में आॅल ब्लैक इंटिरियर, रूमी केबिन, प्रिमियम अपोस्ट्री, इनबिल्ड स्मार्टप्ले इंफोटेन्मेंट सिस्टम विद अन्पेरलेल्ड सिस्टम, आॅवरहेड कंसोल, आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, रियर पार्किंग कैमरा,आॅटो डिम्मिंग रियरव्यू मिरर, क्रूज़ कंट्रोल और ड्यूल एयरबैग के साथ सभी व्हील्स के लिए डिस्क काफी प्रभावित करते हैं।
एस क्राॅस में पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन तथा AWD (आॅल व्हील ड्राइव) की सुविधा नहीं दी गई है। एस क्राॅस मारूति की नई डीलरशिप नेक्सा की डेब्यू कार है जो इस नई डीलरशिप के जरिए बेची जाएगी। कंपनी के अनुसार नेक्सा नए ग्राहकों और आॅटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए एक नया अनुभव होगा। इस समय देश के 23 शहरों में नेक्सा के 75 आउटलेट स्थापित किए जा चुके हैं और जल्दी ही इस संख्या को 100 के पार पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
यह हैं वेरिएंट और कीमत:-
DDiS-200 डीज़ल इंजन
सिगमा : 8.34 लाख रूपए
डेल्टा : 9.15 लाख रूपए
जेटा : 9.99 लाख रूपए
अल्फा : 10.75 लाख रूपए
DDiS-320 डीज़ल इंजन
डेल्टा : 11.99 लाख रूपए
जेटा : 12.99 लाख रूपए
अल्फा : 13.74 लाख रूपए
0 out ऑफ 0 found this helpful