मारुति ई विटारा से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में उठा पर्दा
प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 03:24 pm । भानु । मारुति ई vitara
- 143 Views
- Write a कमेंट
- मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है मारुति ई विटारा
- स्लीक लाइटिंग एलिमेंट्स और 19 इंच के ब्लैक व्हील्स के साथ रग्ड एक्सटीरियर डिजाइन दिया गया है इसमें
- फ्लोटिंग इंटीग्रेटेड ड्युअल स्क्रीन सेटअप के साथ मॉर्डन लुक वाला डैशबोर्ड दिया गया है इसमें
- ऑटो एसी,पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- 7 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- 17 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति ई विटारा से ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठाया गया है और इसे मार्च 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें दो तरह के बैटरी पैक: 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं और दोनों वर्जन में रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी दावाकृत रेंज 500 किलोमीटर है। ई विटारा की मैन्यूफैक्चरिंग भारत में ही होगी और इसे यहां से दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। मारुति सुजुकी की इस पहली इलेक्ट्रिक कार की पूरी डीटेल्स देखिए आगे:
एक्सटीरियर
मारुति ई विटारा में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स के साथ वाय शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें दमदार लोअर बंपर पर दो फॉग लाइट्स, दमदार स्किड प्लेट और एडीएएस टेक्नोलॉजी के लिए राडार सेंसर दिया गया है जो कि इस फीचर से लैस मारुति की भारत में पहली कार होगी।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो ई विटारा यहां से मोटी बॉडी क्लैडिंग के साथ रग्ड नजर आ रही है और इसमें 19 इंच के ब्लैक कलर के एयरोडायनैमिक अलॉय व्हील दिए गए हैं जो केवल एडब्ल्यूडी वर्जन में ही मिलेंगे। इसमें सी पिलर पर रियर डोर हैंडल्स को इंटीग्रेट किया गया है जो कि मारुति स्विफ्ट के पिछले जनरेशन में भी दिए गए थे।
बैक पोर्शन की बात करें तो ई विटारा में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स के साथ 3 पीस लाइटिंग एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसके ओवरऑल एक्सटीरियर डिजाइन में सिल्वर स्किड प्लेट के साथ रग्ड डिजाइन की सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
इंटीरियर
मारुति ई विटारा में 2 टोन ब्लैक और टैन केबिन थीम के साथ 2 स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील,10.1 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड को 3 लेयर्स दी गई है जिसके टॉप हिस्से पर ड्युअल डिस्प्ले, मिडिल लेयर पर एसी कंट्रोल बटन के साथ टैन पैनल और बॉटम लेयर पर ग्लवबॉक्स और दूसरे महत्वपूर्ण कंट्रोल्स पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
इसमें दिया गया रेक्टेंगुलर एसी वेंट क्रोम से सराउंडेड है वहीं इसमें ग्लॉस ब्लैक सेंटर कंसोल दिया गया है जिसमें दो कपहोल्डर्स,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टैरेन और ड्राइव मोड सलेक्शन के लिए रोटरी डायल्स दिए गए हैं। इसका कंसोल टैन लेदरेट मैटेरियल की फिनिशिंग वाले सेंटर आर्मरेस्ट तक जा रहा है।
इसकी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ सेमी लेदरेट अपहोल्स्ट्री और सभी पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट दी गई है।
फीचर्स और सेफ्टी
इस मारुति इलेक्ट्रिक कार में ऑटो एसी, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक 10-वे एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं ।
सेफ्टी के लिए इस कार में 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक 360-डिग्री कैमरा और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसमें लेवल-2 एडीएएस भी दिया गया है जो भारत में किसी भी मारुति कार में पहली बार दिया गया है और इसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और कॉलिजन मिटिगेशन वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इलेक्ट्रिक पावरट्रेन
मारुति ई विटारा में दो बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं जो सिंगल और ड्युअल मोटर सेटअप से पेयर्ड हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
बैटरी पैक |
49 केडब्ल्यूएच |
61 केडब्ल्यूएच |
पावर |
144 पीएस |
174 पीएस |
टॉर्क |
189 एनएम |
189 एनएम |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
इलेक्ट्रिक मोटर्स की संख्या |
1 |
1 |
दावाकृत रेंज |
500 किलोमीटर से उपर |
500 किलोमीटर से उपर |
इसमें दिए गए बैटरी पैक ऑप्शंस को फास्ट चार्जिंग ऑप्शंस समेत कई तरह के चार्जिंग ऑप्शंस से चार्ज किया जा सकता है।
प्राइस व कंपेरिजन
मारुति ई विटारा की कीमत 22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6, महिंद्रा एक्सईवी 9ई और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा।