महिन्द्रा एक्सयूवी300 डीजल एएमटी लॉन्च, कीमत 11.35 लाख रुपये
प्रकाशित: जुलाई 02, 2019 07:45 pm । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 797 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने एक्सयूवी300 के डीजल इंजन को एएमटी गियरबॉक्स से लैस कर दिया है। एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) में दिया गया है। एक्सयूवी300 को इस साल फरवरी के महीने में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय यह कार केवल मैनुअल गियरबॉक्स में ही उपलब्ध थी। अब इसमें ग्राहकों को एएमटी का विकल्प भी मिलेगा।
मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले एएमटी वेरिएंट की कीमत 55,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। यहां देखिए मैनुअल और एएमटी वर्जन की कीमत:-
महिंद्रा एक्सयूवी300 डीज़ल |
डब्ल्यू8 |
डब्ल्यू8 (ओ) |
मैनुअल वेरिएंट की कीमत |
10.80 लाख रुपये |
11.99 लाख रुपये |
एएमटी वेरिएंट की कीमत |
11.35 लाख रुपये |
12.54 लाख रुपये |
अंतर |
55,000 रुपये |
55,000 रुपये |
महिंद्रा एक्सयूवी300 एएमटी तीन कलर पर्ल व्हाइट, एक्वामरीन और रेड रेज में मिलेगी। इसकी फीचर लिस्ट मैनुअल वेरिएंट के समान है।
इच्छुक ग्राहक महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर एक्सयूवी300 डीज़ल एएमटी की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। महिंद्रा इस साल के अंत तक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का एडवांस और पावरफुल वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके साथ भी एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 15 लाख रुपये से महंगी एमजी कारों में मिलेगा बीएस6 डीज़ल इंजन