• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई का टीजर हुआ जारी, 26 नवंबर को उठेगा पर्दा

संशोधित: नवंबर 04, 2024 03:27 pm | स्तुति | महिंद्रा एक्सईवी 9ई

  • 259 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सईवी 9ई को पहले एक्सयूवी ई9 के नाम से जाना जाता था, जबकि बीई 6ई को पहले बीई.05 नाम दिया गया था

  • एक्सईवी 9ई और बीई 6ई महिंद्रा के नए इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगी। 

  • एक्सईवी 9ई में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जबकि बीई 6ई में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी जाएगी।

  • इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में मल्टी-ज़ोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

  • सेफ्टी के लिए छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) और लेवल 2 एडीएएस दिया जा सकता है।

  • एक्सईवी 9ई की शुरुआती कीमत 38 लाख रुपए हो सकती है, जबकि बीई 6ई की प्राइस 24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई का टीजर पहली बार जारी हुआ है और इन दोनों कारों की शोकेस डेट भी सामने आ गई है। भारत में इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार से 26 नवंबर को पर्दा उठेगा। यह एक्सईवी और बीई ब्रांड के तहत आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कारें होंगी। इनमें कूपे रूफलाइन दी गई है। इन दोनों ही कारों को महिंद्रा के नए इंग्लो प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

टीज़र में क्या कुछ आया नज़र?

सामने आए नए टीज़र वीडियो में एक्सईवी 9ई और बीई 6ई कार के आगे, पीछे और साइड की झलक देखने को मिली है। यह दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार एसयूवी-कूपे बॉडी स्टाइल लिए होंगी और कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी मिलती जुलती होंगी। बीई 6ई कार (पहले बीई.05 नाम से जानी जाने वाली) में शार्प डिज़ाइन के साथ पॉइंटेड बोनट, सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स और पतला बंपर दिया जाएगा। जबकि, एक्सईवी 9ई कार (पहले एक्सयूवी ई9 नाम से जानी जाने वाली) में इन्वर्टेड एल-शेप्ड कनेक्टेड एलईडी डीएआरएल्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी जाएंगी। 

नए टीज़र में बीई 6ई कार के केबिन की झलक भी देखने को मिली है, जिसमें ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन, स्क्वायर स्टीयरिंग व्हील और सनरूफ ग्लास पर रेड डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।  

फीचर

Mahindra XUV.e9 Interior Spied

इससे पहले जारी हुए स्पाय शॉट के अनुसार, एक्सईवी 9ई में टाटा की नई कारों की तरह ट्राय-स्क्रीन सेटअप और इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इस अपकमिंग कार में मल्टी-ज़ोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और वेंटीलेटेड व पावर्ड सीटें दी जा सकती हैं। चूंकि यह एक इलेक्ट्रिक कार होगी, ऐसे में इसमें व्हीकल-2-लोड और मल्टीपल रिजनरेशन मोड दिया जा सकता है। 

वहीं, बीई 6ई कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। एक्सईवी की तरह इसमें भी मल्टी-ज़ोन एसी, वायरलेस फ़ोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। 
सेफ्टी के लिए इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस फीचर दिया जा सकता है।  

पावरट्रेन

इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है। कंपनी के अनुसार, एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार 60 केडब्ल्यूएच और 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक्स सपोर्ट कर सकती, जिनकी रेंज 500 किलोमीटर हो सकती है। इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इन कारों में रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, बीई 6ई कार 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक सपोर्ट कर सकती है जिसके जरिए यह गाड़ी 450 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय कर सकती है। इसमें भी रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। 

प्राइस व कंपेरिजन

महिंद्रा एक्सईवी 9ई की कीमत 38 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, जबकि बीई 6ई की शुरूआती प्राइस 24 लाख रुपए रखी जा सकती है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई का मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और सफारी ईवी से रहेगा, जबकि बीई 6ई का कंपेरिजन टाटा कर्व, एमजी ज़ेडएस ईवी और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी से होगा।

was this article helpful ?

महिंद्रा xev 9ई पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience