Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सईवी 7ई का डिजाइन हुआ लीक, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 14, 2025 02:22 pm । भानु
861 Views

महिंद्रा एक्सयूवी700 का ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन 'एक्सईवी 7ई' नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इसके प्रोडक्शन वर्जन का डिजाइन ऑनलाइन लीक हुआ है और इसके पूरे एक्सटीरियर डिजाइन से पर्दा उठ गया है।

एक्सयूवी700 जैसी ही आ रही नजर

इसका ओवरऑल डिजाइन इंटरनल कंब्सशन इंजन वाली एक्सयूवी700 जैसा ही है और इसकी विंडो लाइन और एलईडी टेललाइट्स एक्सयूवी700 जैसी ही है। हालांकि इसका फ्रंट एक्सईवी 9ई जैसा है जिसमें इनवर्टेड एल शेप्ड कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें एयरडायनैमिकली एफिशिएंट अलॉय व्हील दिए गए हैं।

एक्सईवी 7ई के इंटीरियर की झलक भी देखने को मिली है और इसमें ब्लैक और व्हाइट केबिन थीम के साथ व्हाइट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा इसमें 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्युमिनेटेड 'इंफिनिटी' लोगो भी नजर आ सकता है जो एक्सईवी 9ई में भी दिया गया है।

संभावित फीचर्स

महिंद्रा एक्सयूवी700 इलेक्ट्रिक में ड्राइवर डिस्प्ले,इंफोटेनमेंट और पैसेंजर साइड स्क्रीन के लिए 12.3 इंच का ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें मल्टी-ज़ोन एसी, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), 7 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा दिया जा सकता है।

पावरट्रेन

महिंद्रा ने एक्सईवी 7ई इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर की डिटेल्स फिलहाल साझा नहीं की है। अनुमान है कि इसमें महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार वाले बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी फेज I+II)

542 किलोमीटर

656 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक मोटर

1

1

पावर

231 पीएस

286 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

380 एनएम

ड्राइवट्रेन

आरडब्ल्यूडी

आरडब्ल्यूडी

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा एक्सईवी 7ई कार के रेंज आंकड़े अलग हो सकते हैं। अनुमान है कि कंपनी अपनी एक्सयूवी700 इलेक्ट्रिक कार के साथ भी ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन का ऑप्शन दे सकती है, क्योंकि यह ऑप्शन इसके पेट्रोल वर्जन के साथ भी मिलता है।

प्राइस व कंपेरिजन

महिंद्रा एक्सईवी 7ई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा सफारी ईवी से रहेगा, इसके अलावा इसे एक्सयूवी 9ई के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 डीजल

Share via

महिंद्रा xev ई8 पर अपना कमेंट लिखें

K
kurian c mathew
Apr 18, 2025, 9:20:56 PM

I want to purchase this car if it arrives sooner. Kindly confirm the launch Regards Kurian C Mathew

S
suresh kumar mehta
Mar 11, 2025, 3:45:06 PM

I want purchase this car

और देखें on महिंद्रा xev ई8

महिंद्रा xev ई8

4.715 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.35 - 40 लाख* Estimated Price
दिसंबर 15, 2036 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत