महिन्द्रा टीयूवी300 प्लस लॉन्च, कीमत 9.47 लाख रूपए
प्रकाशित: जून 21, 2018 11:59 am । raunak
- 30 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने टीयूवी300 प्लस को लॉन्च कर दिया है। यह तीन वेरिएंट पी4, पी6 और पी8 में उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.47 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। टॉप वेरिएंट की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
टीयूवी300 प्लस में महिन्द्रा स्कॉर्पियो वाला 2.2 लीटर 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है, जो 120 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। बेहतर माइलेज के लिए इस में महिन्द्रा की माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और ईको मोड भी दिया गया है।
टीयूवी300 प्लस का डिजायन काफी हद तक रेग्यूलर टीयूवी300 से मिलता-जुलता है। केबिन में भी रेग्यूलर टीयूवी300 की झलक दिखाई देती है। फर्क ये है कि इस में नौ पैसेंजर बैठ सकते हैं। टीयूवी300 प्लस की सीटों पर फॉक्स लैदर का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे प्रीमियम बनाती है। केबिन में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन के साथ दिया गया है। कार में और भी कई कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
महिन्द्रा की योजना जल्द ही और भी नई कारें उतारने की है। साल के आखिर तक कंपनी यहां यू321 एमपीवी लॉन्च करेगी, जो मारूति सुज़ुकी अर्टिगा और रेनो लॉजी को टक्कर देगी।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुआ महिन्द्रा एस201 का केबिन