महिंद्रा एक्सयूवी.ई8, एक्सयूवी.ई9 और बीई.05 का टीजर वीडियो हुआ जारी, रेस ट्रेक पर दौड़ती नजर आई ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें

प्रकाशित: सितंबर 11, 2023 04:09 pm । सोनू

  • 240 Views
  • Write a कमेंट

ये तीनों इलेक्ट्रिक कारें 2025 के आखिर तक मार्केट में आ जाएंगी

Mahindra XUV.e8, XUV.e9 and BE.05

  • इन इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल से ज्यादा अलग नहीं है।
  • इनमें एक इलेक्ट्रिक कार 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर दौड़ सकती है।
  • तीनों को कंपनी के इंग्लो प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
  • एक्सयूवी.ई8 दिसंबर 2024 तक, एक्सयूवी.ई9 अप्रैल 2024 तक और बीई.05 2025 के आखिर तक लॉन्च हो सकती है।

विश्व ईवी दिवस (9 सितंबर) पर महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों का एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 (इलेक्ट्रिक एक्सयूवी700), महिंद्रा एक्सयूवी.09 और महिंद्रा बीई.05 को एक टेस्ट ट्रेक पर दौड़ते हुए दिखाया गया है। एक्सयूवी.ई8 और बीई.05 को हम पहले भी टेस्टिंग के दौरान देख चुके हैं, जबकि एक्सयूवी.ई9 पहली बार देखने को मिली है। इस टीजर वीडियो से क्या कुछ जानकारी मिली, जानेंगे आगेः

डिजाइन

Mahindra XUV.e8, XUV.e9 and BE.05

इन तीनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को कवर से ढ़का गया था लेकिन इनका ओवरऑल डिजाइन इनके कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही है। हालांकि इनमें कैमरा की बजाए रेगुलर ओआरवीएम ही दिए गए हैं। एक्सयूवी.ई8 का लुक आईसीई पावर्ड एक्सयूवी 700 जैसा ही है और इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट हुए हैं। हालांकि टेस्ट मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ फीचर नहीं दिखा है।

यह भी पढ़ें: नई महिंद्रा एक्सयूवी300 फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, बड़ी टचस्क्रीन की दिखी झलक

एक्सयूवी.ई9 आगे से एक्सयूवी.ई8 जैसी ही है लेकिन इसमें ब्लैक ग्लोस रूफ, कूपे स्टाइल और कनेक्टेड टेललैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इनके अलॉय व्हील का डिजाइन भी अलग-अलग है।

Mahindra XUV.e8, XUV.e9 and BE.05

बीई.05 को लेकर कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका प्रोडक्शन रेडी वर्जन कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है। यह महिंद्रा के ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ लाइनअप का हिस्सा है और ये बीई बैनर तले लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी। इसमें कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही डीआरएल सेटअप, उसी जैसा फ्रंट और रियर प्रोफाइल दिया गया है। इसके आप फ्लश डोर हैंडल भी देख सकते हैं।

परफॉर्मेंस

एक फुटेज में इन एसयूवी में से एक के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की झलक देखने को मिली है। शायद ये बीई.05 की डिस्प्ले हो सकती है, जिस पर 200 किलोमीटर स्पीड दिखाई दे रही है। वर्तमान में मास मार्केट इलेक्ट्रिक कारों की स्पीड 150 किलोमीटर तक है, ऐसे में नई ईवी की स्पीड 200 किलोमीटर होना काफी अच्छी बात है। इससे महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार में से एक बन जाएगी।

Mahindra XUV.e8, XUV.e9 and BE.05

ये तीनों एसयूवी इंग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड हैं और इस प्लेटफार्म पर बनी इलेक्ट्रिक गाड़ी रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों सेटअप सपोर्ट करती हैं और इनकी पावर आउटपुट 395पीएस तक होगा।

लॉन्च और प्राइस

Mahindra BE.05

महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 को इनमें से सबसे पहले उतारा जाएगा। ये इलेक्ट्रिक कार दिसंबर 2024 तक लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। एक्सयूवी.09 को इसके बाद अप्रैल 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। बीई.05 को सबसे आखिर में 2025 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience