Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो-2018 में नज़र आएंगी महिन्द्रा की 6 इलेक्ट्रिक कारें

प्रकाशित: फरवरी 06, 2018 12:33 pm । dhruv attri

महिन्द्रा ने घोषणा की है कि वह ऑटो एक्सपो-2018 में छह इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा उठाएगी। इन्हें महिन्द्रा के पवेलियन में पेश किया जाएगा। महिन्द्रा ने अपने पवेलियन को ‘फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी' थीम पर तैयार किया है।

महिन्द्रा ने कुछ समय पहले दो इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई थी, इन छह कारों की लिस्ट में ये दो कॉन्सेप्ट शामिल होंगे। बाकी कारों की लिस्ट की बात करें तो इन में एक नाम केयूवी-100 इलेक्ट्रिक का हो सकता है। केयूवी-100 इलेक्ट्रिक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। दूसरा नाम इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी एरो का हो सकता है, इसे कंपनी ने पिछले एक्सपो में पेश किया था।

इलेक्ट्रिक कारों के अलावा महिन्द्रा अपनी मौजूदा मॉडलों की रेंज में भी विस्तार कर सकती है। जानकारी मिली है कि कंपनी एक अंतरराष्ट्रीय मॉडल को भारत में उतारेगी। इसे कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी एक्सयूवी500 के ऊपर पोजिशन किया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एसयूवी दूसरी जनरेशन की सैंग्योंग रेक्सटन पर बेस हो सकती है।

महिन्द्रा के अलावा दूसरी कार कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही है। इस लिस्ट में मारूति सुज़ुकी, रेनो, हुंडई और मर्सिडीज़-बेंज समेत लगभग सभी कार कंपनियों का नाम शामिल है। इस बार ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कारों की भरमार रहेगी।

यह भी पढें :

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.10.50 - 12.25 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत