• English
  • Login / Register

महिन्द्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट का मुकाबला टाटा सफारी स्टॉर्म से...

प्रकाशित: नवंबर 17, 2017 12:34 pm । raunakमहिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Scorpio Facelift vs Tata Safari Storme

महिन्द्रा ने हाल ही में फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो को भारत में लॉन्च किया है। इसके डिजायन, इंजन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं। इसका मुकाबला टाटा सफारी स्टॉर्म से है। यहां हमने कई मोर्चों पर महिन्द्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट की तुलना टाटा सफारी स्टॉर्म से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

Mahindra Scorpio Facelift

कद-काठी

  महिन्द्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट टाटा सफारी स्टॉर्म
लंबाई 4456 एमएम 4655 एमएम (+199 एमएम)
चौड़ाई 1820 एमएम 1855 एमएम (+35 एमएम)
ऊंचाई 1995 एमएम 1922 एमएम (-73 एमएम)
व्हीलबेस 2680 एमएम 2650 एमएम (-30 एमएम)
ग्राउंड क्लीयरेंस --- 200 एमएम

इंजन और परफॉर्मेंस

  महिन्द्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट टाटा सफारी स्टॉर्म
इंजन क्षमता 2.2 लीटर एम-हॉक 2.2 लीटर वेरिकोर/वेरिकोर400
पावर 119 पीएस/140 पीएस 150 पीएस/156 पीएस
टॉर्क 280 एनएम/320 एनएम 320 एनएम/400 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड/6-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड/6-स्पीड मैनुअल
ड्राइव 4x2/4x4 (140 पीएस) 4x2/4x4 (वेरिकोर400)
फ्यूल टैंक 60 लीटर 63 लीटर

Mahindra Scorpio Facelift vs Tata Safari Storme

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

महिन्द्रा स्कॉर्पियो टाटा सफारी स्टॉर्म
एस5: 11.61 लाख रूपए एलएक्स: 10.42 लाख रूपए
एस7 (120 पीएस): 12.69 लाख रूपए ईएक्स: 12.36 लाख रूपए
एस7 (140 पीएस): 12.99 लाख रूपए वीएक्स: 13.74 लाख रूपए
एस11: 14.78 लाख रूपए वीएक्स 4x4: 15.33 लाख रूपए
एस11 (4x4): 16.01 लाख रूपए ---
  • महिन्द्रा स्कॉर्पियो के बेस वेरिएंट एस3 को हमने लिस्ट में शामिल नहीं किया है। एस3 में 2.5 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है जो 75 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी कीमत 9.97 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

सेफ्टी फीचर

महिन्द्रा स्कॉर्पियो

  • एस7 और एस11 वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं।
  • एस5 वेरिएंट से एंटी-लॉक-ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) को स्टैंडर्ड दिया गया है।

टाटा सफारी स्टॉर्म

  • केवल वीएक्स वेरिएंट में ड्यूल-एयरबैग दिए गए हैं।
  • ईएक्स वेरिएंट से एबीएस और ईबीडी स्टैंडर्ड रखे गए हैं।

फीचर लिस्ट

  महिन्द्रा स्कॉर्पियो टाटा सफारी स्टॉर्म
एक्सटीरियर
  • ड्यूल-बैरल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, स्टेटिक बैंडिंग लाइटों के साथ
  • एलईडी टेललैंप्स
  • 235/65 आर17 अलॉय व्हील
  • ड्यूल-बैरल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
  • चमकीले टेललैंप्स और रियर फॉग लैंप्स
  • 235/70 आर16 अलॉय व्हील
  • क्रोम फिनिशिंग वाले ड्यूल एग्जॉस्ट
केबिन
  • क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट के साथ
  • फॉक्स लैदर अपहोल्स्ट्री
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे
  • मैनुअल एसी, रूफ माउंटेड एसी वेंट के साथ
  • ऑल-ब्लैक फेब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल, फोल्डेबल और हीटेट बाहरी शीशे
सीटिंग 9 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता 7 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता
प्रीमियम फीचर
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • ऑटो हैडलैंप्स और वाइपर
  • वॉइस असिस्ट सिस्टम
  • 3-स्टेप लंबर सपोर्ट ड्राइवर सीट
  • ऑल विंडो डोर पर पडल लैंप्स

Mahindra Scorpio Facelift vs Tata Safari Storme

इंफोटेंमेंट सिस्टम

महिन्द्रा स्कॉर्पियो टाटा सफारी स्टॉर्म
6.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, नेविगेशन, ब्लूटूथ और रिवर्स पार्किंग कैमरा कनेक्टिविटी के साथ हारमन का नॉन-टच ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ और रियर पार्किंग सेंसर, ग्राफिक्स डिस्प्ले के साथ
6-स्पीकर्स 6-स्पीकर्स
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience