• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    महिन्द्रा स्कॉर्पियो में भी आई हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी

    प्रकाशित: जुलाई 19, 2016 05:58 pm । नबील

    22 Views
    • Write a कमेंट

    महिन्द्रा ने अपनी माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी का एडवांस वर्जन पेश किया है। इसका नाम है इंटेली हाइब्रिड सिस्टम, इसे स्कॉर्पियो में दिया गया है। यह सिस्टम पहले के स्टार्ट/स्टॉप फीचर के बजाए इंजन को इलेक्ट्रिकली चलाने में मदद करता है। जल्द ही यह टेक्नोलॉज़ी स्कॉर्पियो के अलावा दूसरे मॉडलों में दी जाएगी।

    हालांकि यह टेक्नोलॉज़ी अभी केवल 2.2 लीटर के इंजन में दी गई है। 2.5 लीटर और 1.99 लीटर के इंजन में इसे नहीं दिया गया है। अगर इसे 1.99 लीटर के इंजन वाली स्कॉर्पियो में दिया जाता तो दिल्ली में स्कॉर्पियो की कीमत सरकारी सब्सिडी और छूट के बाद 70 हजार रूपए तक कम हो जाती। इसी कैटेगिरी में मौजूद मारूति सियाज़, अर्टिगा और टोयोटा कैमरी को भी इस सब्सिडी और छूट का फायदा मिला हुआ है।

    महिन्द्रा का यह सिस्टम सुज़ुकी की एसएचवीएस हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी की तरह है। इस में सिस्टम ब्रेक फोर्स से पैदा हुई एनर्जी को पिक-अप के तौर पर इंजन को देता है। इससे कार की सिटी ड्राइविंग में परफॉर्मेंस और माइलेज़ बेहतर हो जाता है। स्कॉर्पियो की बात करें तो सिटी में इसके माइलेज़ का आंकड़ा 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर का है। हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी के बाद यह 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक पहुंच सकता है।

    यह भी पढ़ें : इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी महिन्द्रा की यह एमपीवी

    सोर्सः ऑटोकार

    was this article helpful ?

    महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है