कैमरे में कैद हुआ महिन्द्रा एस201 का केबिन
प्रकाशित: जून 05, 2018 04:00 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की एस201 एसयूवी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार कार के केबिन की तस्वीरें सामने आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से होगा।
महिन्द्रा एस201 को सैंग्यॉन्ग टिवोली पर तैयार किया गया है। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका केबिन काफी हद तक टिवोली से मिलता-जुलता होगा। सैंग्यॉन्ग टिवोली में 7 एयरबैग, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर काम के फीचर दिए गए हैं।
सैंग्यॉन्ग टिवोली के केबिन में अलग-अलग लेआउट वाली थीम का विकल्प रखा गया है, जबकि महिन्द्रा एस201 में ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज़ कलर वाला केबिन, हल्के ग्रे हाइलाइटर के साथ आएगा।
कैमरे में कैद हुई तस्वीरों पर ध्यान दें तो एस201 में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है। यही सिस्टम महिन्द्रा की एक्सयूवी500 में भी लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है। क्लाइमेट कंट्रोल को दो भागों में बांटा गया है, इस में काफी सारे बटन भी लगे हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा एस201 में टिवोली वाली सीटें दी जा सकती है। इसका स्टीयरिंग व्हील भी सैंग्यॉन्ग टिवोली से लिया जा सकता है।
महिन्द्रा एस201 में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में केयूवी100 वाला 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। डीज़ल वेरिएंट में टीयूवी300 और नूवोस्पोर्ट वाला 1.5 लीटर 3-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। कैमरे में कैद हुई कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढें : 2018 मारूति विटारा ब्रेज़ा के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिये यहां