• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुआ महिंद्रा एस201 का इंटीरियर

संशोधित: दिसंबर 05, 2018 11:53 am | dhruv attri

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Confirmed: Mahindra S201 Launch By April 2019

अल्टुरस जी4 के लॉन्च के बाद, "द एसयूवी मेकर" महिंद्रा जल्द ही एक और एसयूवी भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। यह एक सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसे एस201 कोडनेम दिया गया है। भारत में इसे अप्रैल 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। 

एस201 को सैंग्यॉन्ग टिवोली के प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। हाल ही में इसके केबिन की तस्वीरें सामने आयी है। तस्वीरों से साफ़ है कि कार का केबिन सैंग्यॉन्ग टिवोली से मिलता-जुलता है। कार में ग्रे-बेज कलर का ड्यूल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है। डैशबोर्ड के मध्य में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट मिलेगा। उम्मीद है यह एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आएगा। कार के ग्लोवबॉक्स के ऊप्पर ओपन स्टोरेज स्पेस है। वहीं, इसके स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर हाईलाइट मिलेगी, साथ ही इस पर ऑडियो माउंटेड कण्ट्रोल और क्रूज कण्ट्रोल जैसे फंक्शन भी मिलेंगे। तस्वीरों में कार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा है। कयास लगाए जा रहे है कि यह भी सैंग्यॉन्ग टिवोली में मिलने वाले डिजिटल-एनालॉग यूनिट के समान ही होगा। 

इसके अलावा एस201 में लेदर सीट कवर, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर और क्लाइमेट कण्ट्रोल फीचर भी मिलेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि टिवोली की तरह कंपनी इस में भी ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो एस201 सेगमेंट में पहली कार होगी जो इस सुविधा की पेशकश करेगी। टिवोली के ग्लोबल वर्ज़न में कई इंटीरियर कलर थीम का विकल्प भी मिलता है, लेकिन उम्मीद है महिंद्रा इसकी पेशकश भारत में नहीं करेगी

सुरक्षा के तौर पर, महिंद्रा एस201 में ड्यूल-एयर बैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैण्डर्ड दिए जाएंगे। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में 7-एयर बैग का विकल्प भी दिया जा सकता हैं।   

लॉन्च के समय महिंद्रा एस201 केवल डीज़ल इंजन के साथ ही आएगी। इसमें महिंद्रा मराज़ो वाला 1.5 लीटर इंजन, लो-पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। भविष्य में इसे 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी उतारे जाने की उम्मीद है। यही इंजन कंपनी फोर्ड के साथ भी साझा करेगी।  
महिंद्रा एस201 की कीमत अब तक सामने नहीं आयी है। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के मध्य होने की उम्मीद हैं। भारत में लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ाटाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। 

रेग्यूलर एस201 के अलावा कंपनी जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक वर्ज़न भी उतारेगी। इलेक्ट्रिक वर्जन को 2020 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। इस में 380 वॉट का बैटरी सिस्टम लगा होगा, जो सिंगल चार्ज में करीब 250 किमी का सफर तय करेगी।

यह भी पढें : 2020 में दस्तक देगी महिन्द्रा एस201 इलेक्ट्रिक एसयूवी

was this article helpful ?

Mahindra S 201 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience