महिन्द्रा लाई फ्रीडम फेस्ट ऑफर, मिलेंगे 57,000 रूपए तक के फायदे
प्रकाशित: अगस्त 09, 2016 08:09 pm । khan mohd. । महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
- 17 Views
- Write a कमेंट
स्वतंत्रता दिवस आने वाला है लिहाजा इस के मौके का फायदा उठाने के लिए महिन्द्रा ‘फ्रीडम फेस्ट ड्राइव’ ऑफर लाई है। इसके तहत महिन्द्रा की सभी कारों पर कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। सबसे बड़ा ऑफर बोलेरो मॉडल पर मिल रहा है। इस पर कंपनी 57,000 रूपए तक के फायदे दे रही है। सबसे कम लाभ केयूवी-100 पर रखा गया है। इस पर 10,000 रूपए के फायदे मिलेंगे। हालांकि एक्सचेंज ऑफर के तहत इस पर 25,000 रूपए तक का बोनस मिलेगा।
ऑफर के तहत महिन्द्रा की स्कॉर्पियो और नूवोस्पोर्ट पर क्रमशः 39,500 और 55,000 रूपए के फायदे दिए जा रहे हैं। इसके अलावा टीयूवी-300 पर भी 55,000 रूपए तक के फायदे मिलेंगे। कंपनी का ये ऑफर 31 अगस्त तक ही मान्य होगा।
जुलाई महीने में कम बिक्री के चलते कंपनी की रैंकिंग में अंतर देखने को मिला था। पहले महिन्द्रा तीसरे नम्बर पर थी जो जुलाई में चौथे पायदान पर आ गई। ऐसे में इस स्कीम के जरिये महिन्द्रा की कोशिश फिर से अपनी बिक्री बढ़ा कर सेल्स चार्ट में ऊंचे पायदान पर जगह बनाने की है।