महिंद्रा बीई6 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
महिंद्रा बीई6 की कीमत 18.90 लाख रुपए से 26.90 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है
- बीई 6 महिंद्रा के नए 'बीई' सब-ब्रांड के तहत पहला मॉडल है जिसे खासकर नई इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किया गया है
- एक्सटीरियर हाइलाइट में सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, फ्लश-टाइप डोर हैंडल और 20-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
- इसमें मल्टी-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, लाइटिंग पैटर्न और एडीएएस के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
- बीई 6 एसयूवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं। इसकी एमआईडीसी (पी1 + पी2) सर्टिफाइड रेंज 682 किलोमीटर है।
- महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपए से 26.90 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
महिंद्रा बीई6 महिंद्रा के लाइनअप की नई इलेक्ट्रिक कार है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी की कीमत 18.90 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बीई 6 की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया है। नई महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या कुछ मिलता है ख़ास डालेंगे इस पर एक नजर :-
महिंद्रा बीई 6 डिजाइन
महिंद्रा ने बीई 6 प्रोडक्शन वर्जन में कॉन्सेप्ट मॉडल वाली डिजाइन दी है। इसमें शार्प कट व क्रीज लाइंस के साथ एंगुलर बोनट डिजाइन और बोनट पर इल्युमिनेटेड बीई लोगो दिया गया है। आगे की तरफ इसमें हॉरिजोंटल स्टैक्ड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई हैं, साथ ही इसमें सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स भी मिलती हैं जिसे किसी भी लाइट बार से कनेक्ट नहीं किया गया है। इसमें ब्लैक कलर का लोअर बंपर, एलईडी फॉग लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्क के साथ 19-इंच अलॉय व्हील्स (20-इंच ऑप्शनल) दिए गए हैं, जबकि ओआरवीएम्स, ए, बी और सी पिलर को इसमें ब्लैक कलर में दिया गया है।
इसमें डीआरएल्स की तरह सी-शेप्ड टेललाइट दी गई हैं और यह एक दूसरे से कनेक्टेड नहीं है। इसमें टेलगेट पर इल्युमिनेटेड बीई लोगो दिया गया है, जबकि इसका बंपर ब्लैक कलर का है और इसमें शार्प कट व क्रीज लाइन मिलती हैं।
महिंद्रा बीई 6 केबिन व फीचर
केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन कलर थीम के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन दी गई है जो फाइटर जेट की तरह लगती है। इसमें 12.3-इंच ड्यूल स्क्रीन सेटअप और इल्युमिनेटेड महिंद्रा लोगो के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया हैं। इस गाड़ी में मल्टी-ज़ोन एसी, डुअल वायरलेस फोन चार्जर, 1400 वाट 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग पैटर्न के साथ फिक्सड ग्लास रूफ और ऑगमेंटेड रिएलिटी बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और लेवल 2 एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और फॉरवर्ड-कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर शामिल हैं।
पावरट्रेन डिटेल
महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :-
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
सर्टिफाइड रेंज |
535 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट I+II) |
682 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट I+II) |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
ड्राइव टाइप |
सिंगल मोटर, आरडब्ल्यूडी |
सिंगल मोटर, आरडब्ल्यूडी |
चार्जिंग डिटेल
चार्जर |
महिंद्रा एक्सईवी 9ई 59 केडब्ल्यूएच |
महिंद्रा एक्सईवी 9ई 79 केडब्ल्यूएच |
एसी चार्जर |
6 घंटे (11 केडब्ल्यू)/ 8.7 घंटे (7.2 केडब्ल्यू) (0-100 प्रतिशत) |
8 घंटे (11 केडब्ल्यू)/11.7 घंटे (7.2 केडब्ल्यू) (0-100 प्रतिशत) |
डीसी फ़ास्ट चार्जर |
20 मिनट (140 किलोवाट) (20-80 प्रतिशत) |
20 मिनट (175 किलोवाट) (20-80 प्रतिशत) |
प्राइस व मुकाबला
महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपए से 26.90 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और मारुति ई विटारा से है।