महाराष्ट्र में महंगे हो सकते हैं नए वाहन, लग सकता है एक फीसदी सुरक्षा कर
प्रकाशित: अगस्त 02, 2016 03:31 pm । alshaar
- 18 Views
- Write a कमेंट
महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में नई कार या वाहन खरीदना थोड़ा और महंगा हो सकता है। राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने नए वाहनों पर एक फीसदी सेफ्टी सेस या सुरक्षा कर का प्रस्ताव रखा है। इस सेस का इस्तेमाल रोड सेफ्टी फंड बनाने में किया जाएगा।
इस फंड का इस्तेमाल पूरे राज्य में सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और प्रभावितों को सहायता देने में किया जाएगा। इस कर को अगर लागू किया जाता है तो कॉम्पैक्ट सेडान मसलन मारूति डिजायर, होंडा अमेज़ और टाटा ज़ेस्ट जैसी कारों के लिए ग्राहकों को 5000 रूपए तक ज्यादा देने होंगे। ऐसे ही एसयूवी के लिए 10 से 15 हजार रूपए तक ज्यादा देने होंगे। वहीं लग्ज़री कारों के मामले में यह राशि एक से दो लाख रूपए तक जा सकती है।
राज्य के परिवहन विभाग से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक इस अतिरिक्त कर के जरिये सालाना 250 करोड़ का फंड बनाने में मदद मिलेगी। फंड का इस्तेमाल सड़क दुर्घटनाएं घटाने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने में किया जाएगा।
इस से पहले केंद्र सरकार आम बजट में सभी वाहनों पर इंफ्रा सेस लगा चुकी है। बड़े क्षमता वाले डीज़ल इंजनों पर यह कर 4 फीसदी तक लगाया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य के बजट में रजिस्ट्रेशन टैक्स की दरों को बढ़ा दिया है।