• English
  • Login / Register

कल लॉन्च होगी लैम्बॉर्गिनी की एवेंटाडोर एस

संशोधित: मार्च 02, 2017 04:05 pm | rachit shad | लैम्बॉर्गिनी एवेंटाडॉर

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

लैम्बॉर्गिनी की सुपरकार एवेंटाडोर एस शुक्रवार यानी तीन मार्च को लॉन्च होगी। यह भारत में लैम्बॉर्गिनी की स्टैंडर्ड एवेंटाडोर की जगह लेगी। इसकी संभावित कीमत 5.5 करोड़ रूपए के आसपास होगी। लैम्बॉर्गिनी की यह भारत में दूसरी नई सुपरकार होगी, इस से पहले कंपनी ने हुराकेन आरडब्ल्यूडी स्पाइडर को उतारा था।

एवेंटाडोर एस में मौजूदा मॉडल वाला 6.5 लीटर का वी12 इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ मिलेगा, यह 740 पीएस की पावर और 690 एनएम का टॉर्क देगा। मौजूदा मॉडल की तुलना में इस में 40 पीएस की ज्यादा पावर मिलेगी। इंजन के साथ 7-स्पीड आईएसआर (इंडिपेंडेंट शिफ्टिंग रॉड्स) गियरबॉक्स मिलेगा। बेहतर राइडिंग के लिए इस में इलेक्ट्रिक कंट्रोल वाला ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा होगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे महज 2.9 सेकंड का समय लगेगा।

नई एवेंटाडोर एस को पहले के मुकाबले ज्यादा एयरोडायनामिक बनाया गया है, जिस कारण इसकी परफॉर्मेंस तो बढ़ेगी ही साथ ही माइलेज़ भी पहले से ज्यादा मिलेगा। इसके फ्रंट बम्पर, रियर बम्पर, डिफ्यूज़र और एयर इनटेक सेक्शन में भी बदलाव हुआ है। पीछे की तरफ नए थ्री एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं, ये पहले के मुकाबले 20 फीसदी कम वज़नी हैं। केबिन में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दी गई नई टीएफटी डिस्प्ले के अलावा बाकी सब पहले जैसा ही है।

यह पहली लैम्बॉर्गिनी होगी जिसमें फोर-व्हील स्टीयरिंग मिलेगा। आगे के अलावा कार के पिछले पहिये भी इस स्टीयरिंग से जुड़े होंगे और जरूरत के मुताबिक मूव होंगे। इस वजह से यह कम रफ्तार में कम जगह में मुड़ पाएगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लैम्बॉर्गिनी एवेंटाडॉर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience