• English
  • Login / Register

किया मोटर्स ने दिखाई एसपी एसयूवी

संशोधित: फरवरी 07, 2018 12:18 pm | raunak | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

Kia SP Concept

हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स की इंडियन ऑटो एक्सपो में यह पहली एंट्री है। किया मोटर्स ने ऑटो एक्सपो-2018 में एसपी एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल को पेश किया है। भारत में इसे 2019 के बीच में लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह किया मोटर्स की पहली पेशकश होगी।

Kia SP Concept

किया एसपी में टाइगर नोज ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर रैपराउंड एलईडी हैडलैंप्स, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ दिए गए हैं। रूफ पर एक एलईडी पट्टी लगी है।

Kia SP Concept

किया एसपी में फ्लोटिंग रूफ दी गई है, जो रियर फेंडर में जाकर मिल जाती है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां पतले टेललैंप्स दिए गए हैं। टेललैंप्स के नीचे की तरफ नंबर प्लेट लगी है। बंपर को ड्यूल-टोन में रखा गया है। इस में फॉक्स स्किड प्लेटें लगी हैं।

Kia SP Concept

कयास लगाए जा रहे हैं कि किया एसपी में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर का डायरेक्ट-इंजेक्टेड टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है। डीज़ल वेरिएंट क्रेटा वाला 1.6 लीटर इंजन दिया जा सकता है।

भारत में किया एसपी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनो कैप्चर से होगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें : हुंडई एलीट आई20 फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 5.35 लाख रूपए

was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience