• English
  • Login / Register

ट्रेज़र नाम से आ सकती है किया मोटर्स की पहली एसयूवी

प्रकाशित: मई 23, 2018 01:12 pm । raunakकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Kia SP Concept

हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स जल्द ही भारत में दस्तक देने वाली है। भारत में कंपनी की पहली पेशकश एसपी कॉन्सेप्ट पर बेस एसयूवी होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे ट्रेज़र नाम से उतार सकती है।

Kia SP Concept

भारत में कंपनी की पहली एसयूवी को किस नाम से उतारा जाये, इसके लिए कंपनी ने एक वोटिंग कॉन्टेस्ट आयाजित किया है। इस कॉन्टेस्ट में कंपनी ने कार के लिए चार नाम टूस्कर, ट्रेज़र, एसपी-जेड और ट्रेलस्टर सामने रखे हैं। 22 मई को सबसे ज्यादा ट्रेज़र के लिए वोटिंग हुई। यह वोटिंग कॉन्टेस्ट 20 जून तक चलेगा।

किया ट्रेज़र को कंपनी के आंध्रप्रदेश स्थित प्लांट में तैयार जाएगा। अभी इस प्लांट का काम चल रहा है, जो 2019 की दूसरी तिमाही तक पूरा होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रोडक्शन 2019 के बीच में शुरू होगा।

Kia SP Concept

एसपी कॉन्सेप्ट को . वाले प्लेटफार्म को मोडिफाई कर तैयार किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रोडक्शन मॉडल कॉन्सेप्ट के काफी करीब होगा। इस में क्रेटा फेसलिफ्ट वाले फीचर दिए जा सकते हैं, इस लिस्ट में पावर ड्राइवर सीट, सनरूफ और वायरलैस चार्जिंग समेत कई फीचर शामिल हैं। किया ट्रेज़र में क्रेटा वाले इंजन दिए जा सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में बीएस-6 पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं। इसका मुकाबला रेनो कैप्चर और डस्टर से होगा।

यह भी पढें : हुंडई के नए 1.6 लीटर डीज़ल इंजन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने

Kia SP Concept

हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स जल्द ही भारत में दस्तक देने वाली है। भारत में कंपनी की पहली पेशकश एसपी कॉन्सेप्ट पर बेस एसयूवी होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे ट्रेज़र नाम से उतार सकती है।

Kia SP Concept

भारत में कंपनी की पहली एसयूवी को किस नाम से उतारा जाये, इसके लिए कंपनी ने एक वोटिंग कॉन्टेस्ट आयाजित किया है। इस कॉन्टेस्ट में कंपनी ने कार के लिए चार नाम टूस्कर, ट्रेज़र, एसपी-जेड और ट्रेलस्टर सामने रखे हैं। 22 मई को सबसे ज्यादा ट्रेज़र के लिए वोटिंग हुई। यह वोटिंग कॉन्टेस्ट 20 जून तक चलेगा।

किया ट्रेज़र को कंपनी के आंध्रप्रदेश स्थित प्लांट में तैयार जाएगा। अभी इस प्लांट का काम चल रहा है, जो 2019 की दूसरी तिमाही तक पूरा होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रोडक्शन 2019 के बीच में शुरू होगा।

Kia SP Concept

एसपी कॉन्सेप्ट को . वाले प्लेटफार्म को मोडिफाई कर तैयार किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रोडक्शन मॉडल कॉन्सेप्ट के काफी करीब होगा। इस में क्रेटा फेसलिफ्ट वाले फीचर दिए जा सकते हैं, इस लिस्ट में पावर ड्राइवर सीट, सनरूफ और वायरलैस चार्जिंग समेत कई फीचर शामिल हैं। किया ट्रेज़र में क्रेटा वाले इंजन दिए जा सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में बीएस-6 पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं। इसका मुकाबला रेनो कैप्चर और डस्टर से होगा।

यह भी पढें : हुंडई के नए 1.6 लीटर डीज़ल इंजन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने

was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience