ट्रेज़र नाम से आ सकती है किया मोटर्स की पहली एसयूवी
प्रकाशित: मई 23, 2018 01:12 pm । raunak । किया सेल्टोस 2019-2023
- 15 Views
- Write a कमेंट
हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स जल्द ही भारत में दस्तक देने वाली है। भारत में कंपनी की पहली पेशकश एसपी कॉन्सेप्ट पर बेस एसयूवी होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे ट्रेज़र नाम से उतार सकती है।
भारत में कंपनी की पहली एसयूवी को किस नाम से उतारा जाये, इसके लिए कंपनी ने एक वोटिंग कॉन्टेस्ट आयाजित किया है। इस कॉन्टेस्ट में कंपनी ने कार के लिए चार नाम टूस्कर, ट्रेज़र, एसपी-जेड और ट्रेलस्टर सामने रखे हैं। 22 मई को सबसे ज्यादा ट्रेज़र के लिए वोटिंग हुई। यह वोटिंग कॉन्टेस्ट 20 जून तक चलेगा।
किया ट्रेज़र को कंपनी के आंध्रप्रदेश स्थित प्लांट में तैयार जाएगा। अभी इस प्लांट का काम चल रहा है, जो 2019 की दूसरी तिमाही तक पूरा होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रोडक्शन 2019 के बीच में शुरू होगा।
एसपी कॉन्सेप्ट को . वाले प्लेटफार्म को मोडिफाई कर तैयार किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रोडक्शन मॉडल कॉन्सेप्ट के काफी करीब होगा। इस में क्रेटा फेसलिफ्ट वाले फीचर दिए जा सकते हैं, इस लिस्ट में पावर ड्राइवर सीट, सनरूफ और वायरलैस चार्जिंग समेत कई फीचर शामिल हैं। किया ट्रेज़र में क्रेटा वाले इंजन दिए जा सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में बीएस-6 पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं। इसका मुकाबला रेनो कैप्चर और डस्टर से होगा।
यह भी पढें : हुंडई के नए 1.6 लीटर डीज़ल इंजन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने