किया मोटर्स ने दिखाई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर
प्रकाशित पर Feb 12, 2018 11:29 AM द्वारा Saransh for किया सोल
- 14 व्यूज़
- Write a कमेंट
हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स ने इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर सोउल से पर्दा उठाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह कंपनी की लोकप्रिय पेशकश है।
सोउल ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे 30किलोवॉट की लिथियम आयन-पोलिमर बैटरी से पावर मिलती है। इसकी पावर 110 पीएस ओर टॉर्क 285 एनएम है। इंजन सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 145 किमी प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज में यह 250 किमी का सफर तय कर सकती है।
सोउल इलेक्ट्रिक का डिजायन काफी आकर्षक और दमदार है। आगे की तरफ टाइगर नोज ग्रिल दी गई है, इस में चार्जिंग पोर्ट लगे हैं। ग्रिल के दोनों ओर ड्यूल-बेरल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ एलईडी क्लस्टर टेललैंप्स दिए गए हैं। बॉडी के चारों ओर क्लेडिंग दी गई है।
केबिन का डिजायन काफी साफ-सुथरा है। इस में एसी वेंट, ओएलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, हीटेड फ्रंट सीट, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक डिफॉग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, स्टार्ट-स्टॉप बटन और स्मार्ट की दी गई है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में छह एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, बीए, ईएससी, वीएसएम, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकलों के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अभी सही तरह से विकसित नहीं हुए है। ऐसे में किया सोउल इलेक्ट्रिक को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
यह भी पढें : किया मोटर्स ने दिखाई एसपी एसयूवी