किया मोटर्स ने दिखाई एसपी एसयूवी
संशोधित: फरवरी 07, 2018 12:18 pm | raunak | किया सेल्टोस 2019-2023
- 11 Views
- Write a कमेंट
हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स की इंडियन ऑटो एक्सपो में यह पहली एंट्री है। किया मोटर्स ने ऑटो एक्सपो-2018 में एसपी एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल को पेश किया है। भारत में इसे 2019 के बीच में लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह किया मोटर्स की पहली पेशकश होगी।
किया एसपी में टाइगर नोज ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर रैपराउंड एलईडी हैडलैंप्स, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ दिए गए हैं। रूफ पर एक एलईडी पट्टी लगी है।
किया एसपी में फ्लोटिंग रूफ दी गई है, जो रियर फेंडर में जाकर मिल जाती है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां पतले टेललैंप्स दिए गए हैं। टेललैंप्स के नीचे की तरफ नंबर प्लेट लगी है। बंपर को ड्यूल-टोन में रखा गया है। इस में फॉक्स स्किड प्लेटें लगी हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि किया एसपी में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर का डायरेक्ट-इंजेक्टेड टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है। डीज़ल वेरिएंट क्रेटा वाला 1.6 लीटर इंजन दिया जा सकता है।
भारत में किया एसपी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनो कैप्चर से होगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
यह भी पढें : हुंडई एलीट आई20 फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 5.35 लाख रूपए