किया सोनेट का नया स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 11.85 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: मई 09, 2023 02:52 pm | सोनू | किया सोनेट 2020-2024
- 533 Views
- Write a कमेंट
नया एडिशन इसके एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन वेरिएंट पर बेस्ड है
- इसमें आगे और पीछे की तरफ नई स्किड प्लेट, और टेंजरीन असेंट के साथ साइड डोर क्लेडिंग दी गई है।
- केबिन और फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- इसमें रेगुलर मॉडल वाले 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन, आईएमटी और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ दिए गए हैं।
- इसकी प्राइस एचटीएक्स वेरिएंट से करीब 40,000 रुपये ज्यादा है।
किया मोटर ने सोनेट कार का नया स्पेशल एडिशन उतारा है। नया आरोस एडिशन इसके एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन वेरिएंट पर बेस्ड है और इसकी कीमत 11.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
एचटीएक्स एई आरोस एडिशन |
कीमत |
टर्बो-आईएमटी |
11.85 लाख रुपये |
टर्बो-डीसीटी |
12.39 लाख रुपये |
डीजल-आईएमटी |
12.65 लाख रुपये |
डीजल-एटी |
13.45 लाख रुपये |
किया सोनेट आरोस एडिशन (Kia Sonet Aurochs) को एनिवर्सरी एडिशन की जगह नहीं उतारा गया है, बल्कि इसे आप इस पैकेज में ले सकते हैं। इस स्पेशल एडिशन की कीमत 11.85 लाख रुपये से 13.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। एचटीएक्स वेरिएंट से यह स्पेशल एडिशन 40,000 रुपये महंगा है।
क्या मिलेगा नया?
सोनेट आरोस एडिशन में केवल कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। आगे की तरफ इसमें टेंजरीन असेंट के साथ नई स्किड प्लेट दी गई है। यही फिनिश इसकी ग्रिल पर भी दी गई है और इसके अलावा इसमें ‘आरोस’ बैजिंग भी दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें रेगुलर मॉडल वाले ही 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन इन पर टेंजरीन व्हील कैप सराउंडिंग मिलती है। साइड प्रोफाइल में टेंजरीन डोर गार्निश के साथ नई स्किड प्लेट दी गई है। इसकी पीछे वाली स्किड प्लेट भी नई है और यहां भी टेंजरीन असेंट दिया गया है।
किया सोनेट एचटीएक्स वेरिएंट छह कलर शेड में मिलता है, वहीं यह एडिशन केवल चार कलर - ग्रेविटी ग्रे, अरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल में उपलब्ध है।
इसकी केबिन थीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें रेगुलर मॉडल की तरह ब्लैक और बैज इंटीरियर और लेदरेट सीटें दी गई है।
क्या फीचर भी हुए हैं अपग्रेड
सोनेट आरोस एडिशन में कोई अतिरिक्त फीचर नहीं जोड़े गए हैं। इसमें रेगुलर मॉडल की तरह एलईडी हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमेटिक एसी, और पडल शिफ्टर्स (केवल ऑटामेटिक वेरिएंट में) जैसे फीचर दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन
यह भी पढ़ें: 2022 में किया सोनेट के आईएमटी वेरिएंट्स रहे ग्राहकों की पहली पसंद, हर 3 में से 1 ने इसे चुना
किया सोनेट आरोस एडिशन 120पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 115पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। टर्बो इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful