किया मोटर्स की हो सकती है भारत में एंट्री
प्रकाशित: मार्च 30, 2016 02:39 pm । raunak
- 17 Views
- Write a कमेंट
भारत में बढ़ती कारों की मांग को देखते हुए लग्ज़री और नाॅन-लग्जरी कंपनियां यहां एंट्री मारने को लालायित है। अभी कुछ समय पहले आॅटो एक्सपो-2016 से लग्ज़री कार निर्माता कंपनी ‘जीप’ ने घरेलू बाजार में कदम रखा है। अब जानकारी मिली है कि किया मोटर्स भी भारत में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यदि अटकलों की माने तो कंपनी ने प्लांट और वेंडर्स के लिए भूमि का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है। किया मोटर्स विश्व की कुछ टाॅप कंपनियों में से एक है, हालांकि इंडिया में अभी इसकी सर्विस नहीं है। इसकी मालिकाना कंपनी हुंडई मोटर्स है, इससे यहां पर किया की शुरूआत में काफी मदद मिलेगी।
रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि कंपनी अपने कुछ प्रोडक्ट को लोकली तैयार करेगी। बाद में ये प्रोडक्ट भारत में उतारे जाएंगे। हुंडई के चैन्नई स्थित प्लांट में इसके प्रोडक्शन को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। पिछले साल से कंपनी ने निर्यात में तो कमी की है, जबकि घरेलू बिक्री में इजाफा करने पर ज्यादा ध्यान दिया है। इस प्रकार आने वाली ‘किया’ का प्लांट हुंडई की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा। इसके अलावा दोनों कंपनियां आपस में इंजन और पार्ट्स को शेयर करेगी, जिससे कारों प्रतिस्पर्धी कीमत रखने में मदद मिलेगी। किया का कहना है कि वह बिक्री के लिए अपने अलग से आउटलेट स्थापित करेगी और यह हुंडई की तुलना में थोड़ा प्रीमियम होगा।
बात करें किया मोटर्स रैंज की तो शुरूआत में कंपनी अपनी लोकप्रिय काॅम्पैक्ट क्राॅसोओवर/एसयूवी सोउल को पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी के पास डी-2 सेडान - दी ओप्टिमा, प्रीमियम हैचबैक रियो सहित कई पाॅपुलर कारों की रेंज है। आगे की जानकारी के लिए कारदेखो के साथ जुड़े रहें।
अधिक पढ़ें: जल्द ही 92 देशों में एक्सपोर्ट होगी हुंडई क्रेटा