• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2016 में आ रही है जीप रैंग्लर

प्रकाशित: जनवरी 14, 2016 04:07 pm । sumitजीप रैंगलर 2016-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Jeep Wrangler coming to Auto Expo 2016

‘जीप’ ब्रांड भारत में शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंतजार है तो बस फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो का। जिसमें ‘जीप’ अपनी सबसे मशहूर ऑफ रोडिंग मॉडल रैंग्लर समेत दूसरी कारों को पेश करेगी। कंपनी ने हाल ही में भारत के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट भी शुरू की है। इसमें उन कारों को लिस्ट किया गया है, जो घरेलू बाजार में उतारी जाएगी। इनमें ग्रैंड चेरोकी, ग्रैंड चेरोकी एसआरटी व रैंग्लर अनलिमिटेड शामिल है।

संभावना जताई जा रही है कि रैंग्लर में फ्रंट वन-टच पावर विंडो, बाहर के तापमान की जानकारी देने वाला डिस्प्ले व क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। इस ऑफ-रोडर कार में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), रीमोट एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, स्टेबिलिटी कंट्रोल, इंजन इमोबिलाइज़र और टक्कर के बाद पैसेंजरों को सुरक्षा देने वाला सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।

Jeep Wrangler coming to Auto Expo 2016

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रैंग्लर को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 3.6 लीटर का वी-6 इंजन दिया गया है, जो 285 एचपी की पावर व 352 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीज़ल वेरिएंट में 2.8 लीटर का टर्बो इंजन है, जो 197 एचपी की पावर व 451एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स है। संभावना यह भी है कि इसे 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ भी यहां उतारा जा सकता है।

'जीप' ब्रांड  फिएट-क्रिसलर ऑटोमोबाइल (एफसीए) के समझौते के तहत भारतीय बाजार में कदम रख रहा है।

यह भी पढ़ें

इन तीन कारों के साथ भारत आ सकती है 'जीप'

was this article helpful ?

जीप रैंगलर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience