स्पोर्ट्स कार जगुआर एफ-टाइप का ब्रिटिश डिज़ायन एडिशन हुआ लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 08, 2016 07:41 pm । sumit । जगुआर एफ टाइप 2013-2020
- 19 Views
- Write a कमेंट
जगुआर ने स्पोर्ट्स कार एफ-टाइप का ब्रिटिश डिज़ायन एडिशन लॉन्च कर दिया है। एफ-टाइप को सबसे पहले साल 2012 में लॉन्च किया गया था। ब्रिटिश डिज़ायन एडिशन को एफ-टाइप के एस मॉडल पर तैयार किया गया है। यह कार अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपने खूबसूरत डिज़ायन के लिए जानी जाती है।
नई एफ-टाइप, कूपे और कन्वर्टिबल दोनों मॉडल में उपलब्ध होगी। खास बात ये है कि इसे केवल ब्रिटेन में ही बेचा जाएगा। इसके कूपे वर्जन की कीमत भारतीय करेंसी में करीब 73.10 लाख रूपए (£75,225) और कन्वर्टिबल वर्जन की कीमत 78.12 लाख रूपए ( £80,390) है।
कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके आगे और पीछे की तरफ ब्रिटिश एडिशन के बैज़ दिए गए हैं। इसके ब्रेकिंग और इंफोटेंमेंट सिस्टम को अपडेट किया गया है। वहीं, आगे की तरफ बंपर के नीचे ग्लॉसी फिनिश वाला स्प्लिटर दिया गया है। साइड में दिए गए सिल एक्सटेंशन को बॉडी कलर में रखा गया है। फीचर्स की बात करें तो फ्रंट व रियर में ब्रिटिश एडिशन का बैज दिया है। कार के ब्रेकिंग सिस्टम व इंफोटेनमेंट सिस्टम को अपडेट किया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एफ-टाइप के ब्रिटिश डिज़ायन एडिशन में 6-सिलेंडर का 2,995सीसी इंजन दिया गया है, जो 380 पीएस की पावर व 460 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार को ऑल व्हील ड्राइव के साथ उतारा गया है। इसमें 8-स्पीड क्विकशिफ्ट गियर बाॅक्स दिया गया है। कार की टॉप स्पीड 275 किमी प्रति घंटा है और 0 से100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचने में यह 5.1 सेकंड का समय लेगी। यह कार 4 रंगों में उपलब्ध होगी, इनमें कैलडेरा रेड, ग्लेशियर व्हाइट, अल्ट्रा ब्लू व अल्टीमेट ब्लैक शामिल है।
यह भी पढ़ें