• English
    • Login / Register

    ये है फेसलिफ्ट इसु़ज़ु डी-मैक्स, जानिये क्या बदलाव हुए हैं इसमें

    प्रकाशित: अप्रैल 10, 2017 12:50 pm । raunak

    15 Views
    • Write a कमेंट

    इसुज़ु ब्रिटेन ने लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक डी-मैक्स के फेसलिफ्ट अवतार से पर्दा उठाया है, भारत में यह डी-मैक्स वी-क्रॉस के नाम से मौजूद है। संभावना है कि भारत में फेसलिफ्ट मॉडल को अगले साल उतारा जा सकता है, इस साल कंपनी यहां डी-मैक्स पर बनी एमयू-एक्स एसयूवी को उतारेगी।

    फेसलिफ्ट डी-मैक्स के डिजायन और फीचर में कई बदलाव हुए हैं। ब्रिटिश मॉडल में नया बम्पर, नई ग्रिल और नए हैडलैंप्स दिए गए हैं, हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें भी दी गई हैं, साइड में नए अलॉय व्हील्स के अलावा और कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीछे की तरफ नए टेलगेट के साथ स्पॉइलर और नई एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं।

    केबिन में बड़े बदलाव के तौर पर 9 इंच के इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ टचस्क्रीन दी गई है, इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। मनोरंजन के लिए 6-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। इस में रिवर्स पार्किंग कैमरा स्क्रीन और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपडेट किया गया है।


    सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हुआ है। फेसलिफ्ट मॉडल में नया 1.9 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है, यही इंजन थाईलैंड में उपलब्ध डी-मैक्स और एमयू-एक्स में भी लगा है। पहले डी-मैक्स में 2.5 लीटर का इंजन आता था। नए इंजन की  पावर 164 पीएस और टॉर्क 360 एनएम है। इंजन के साथ नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी जोड़ा गया है। संभावना है कि भारत में भी एमयू-एक्स और नई डी-मैक्स वी-क्रॉस में भी यह इंजन दिया जा सकता है।

    यह भी पढें : कितनी उम्मीदें हैं इसुज़ु की इस नई एसयूवी से

    was this article helpful ?

    इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience