• English
    • Login / Register

    कैसे होगी भारत आने वाली नई हुंडई क्रेटा, जानिये यहां

    संशोधित: सितंबर 23, 2016 04:11 pm | alshaar

    15 Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई क्रेटा, डिजायन के मामले में जितनी दमदार है, फीचर के मामले में उतनी ही लाजवाब भी है। लेकिन जब से मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा की एंट्री हुई है, तब से क्रेटा की मांग थोड़ी कम हुई है। अब हुंडई की योजना जल्द ही क्रेटा का नया अवतार उतारने की है ताकि इसके जादू को कायम रखा जा सके।

    संभावना है कि भारत में नई क्रेटा को साल 2017 में उतारा जा सकता है। दुनिया के सामने इसे ब्राजील में नवम्बर में होने वाले साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया जाएगा। कैसी होगी हुंडई की नई क्रेटा, यह जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

    कुछ समय पहले हुंडई की ब्राजील यूनिट ने नई क्रेटा की झलक दिखाई थी। तस्वीरों से पता चलता है कि नई क्रेटा के आगे की तरफ बड़ी ग्रिल मिलेगी। इसका डिजायन काफी शार्प और आकर्षक होगा, इसके आगे की तरफ पहले जैसे ही हैडलैंप्स मिलेंगे, लेकिन फॉग लैंप्स 90 डिग्री कोण वाले होंगे। पीछे की तरफ कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। टीज़र इमेज़ में पीछे की तरफ बड़े बम्पर और नए टेललैंप्स को दिखाया गया है। इसके बूट पर क्रोम पट्टी दी गई है जो दोनों ओर लगे टेललैंप्स तक जाती है।

    नई क्रेटा के इंजन से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है। बात करें मौजूदा क्रेटा की तो इसे भारत में दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन में उतारा गया है। डीज़ल वेरिएंट में 1.4 लीटर और 1.6 लीटर का इंजन दिया गया है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन लगा है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है।

    was this article helpful ?

    हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience