ये है भारत की इकलौती पोर्श 911आर
संशोधित: फरवरी 27, 2017 02:33 pm | raunak | पोर्श 911 2016-2019
- 24 Views
- Write a कमेंट
भारत और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुर दुनिया के उन चुनिंदा देश और शहरों में शामिल हो गए हैं जहां पोर्श की लिमिडेट एडिशन कार 911आर पहुंची है या पहुंचेगी। कंपनी ने सिर्फ 991 लिमिटेड एडिशन कारें ही तैयार की हैं। पोर्श 911 आर को बेंगलुरू के एक शख्स ने खरीदा है।
पोर्श 911 आर को पिछले साल जिनेवा मोटर शो-2016 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया गया था, तभी से यह काफी चर्चा में बनी हुई थी। इसका डिजायन पोर्श की 1967 में आई रेसिंग कार जैसा है, इसके नाम के साथ जुड़े 'आर' का मतलब है रेसिंग।
पोर्श 911 आर में 4.0 लीटर का 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है, यह 500 पीएस की पावर और 460 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 323 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.8 सेकंड का समय लगता है।
पोर्श 911 आर में 911 करेरा की झलक दिखाई देती है। इसका अगला और पिछला हिस्सा पोर्श की 911 जीटी3 से मिलता-जुलता है। 911 जीटी3 की तरह इस में भी कम वज़नी बॉडी पैनल इस्तेमाल किए गए हैं। यही वजह है कि 911 सीरीज में लिमिटेड एडिशन सबसे हल्का है, इसका वज़न 1370 किलोग्राम है। केबिन में कार्बन बकेट सीट के साथ फैब्रिक सेंटर पैनल और 360 एमएम का ‘आर-स्पेसिफिक’ जीटी स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए गियरशिफ्ट लीवर को छोटा रखा गया है।