• English
  • Login / Register

अहमदाबाद में खुलेगा फ्रैंच कारमेकर सिट्रॉएन का पहला शोरूम, यह कार होगी कंपनी की पहली पेशकश

प्रकाशित: फरवरी 24, 2020 09:24 am । भानुसिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022

  • 593 Views
  • Write a कमेंट

  • मिड-साइज़ एसयूवी सी5 एयरक्रॉस होगी कंपनी की भारत में पहली पेशकश
  • जीप कंपास (Jeep Compass), हुंडई ट्यूसॉन, एमजी हेक्टर (MG Hector) और टाटा हैरियर से होगा मुकाबला
  • पेट्रोल और डीजल इंजन का मिलेगा ऑप्शन
  • 15 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) की कीमत 
  • सीके बिरला ग्रुप के साथ मिलकर तमिलनाडु में की जाएगी इस कार की असेंबलिंग 

भारत में पीएसए ग्रुप (PSA Group) (प्यूज़ो-सिट्रॉएन) इस साल कदम रखने जा रहा है। ऐसे में लॉन्चिंग नजदीक होने के चलते यह ग्रुप अपनी ओर से देशभर में शोरूम तैयार करने में जुट गया है।जानकारी मिली है कि पहला सिट्रॉएन शोरूम अहमदाबाद स्थित सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर खोला जाएगा। 

पीएसए ग्रुप सी5 एयरक्रॉस के साथ भारत में अपनी पारी की शुरूआत करेगा। य​ह एक मिड-साइज़ एसयूवी है जिसका भारत में मुकाबला जीप कंपास, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर (Tata Harrier) और हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson) से होगा। माना जा रहा है कि यह नई कार 2020 के मध्य तक शोरूमों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। 

यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर को मिली अब तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग, आठ महीने पहले हुई थी लॉन्च

पीएसए ग्रुप की ओर से सी5 एयरक्रॉस के इंडियन वर्जन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। मगर, माना जा रहा है कि यह पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध होगी। पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें 1.6 लीटर टर्बो इंजन (180पीएस/250एनएम) दिया जा सकता है तो वहीं डीज़ल के तौर पर इसमें 2.0 लीटर इंजन का ऑप्शन मिल सकता है। इस इंजन का आउटपुट 176पीएस/400एनएम होगा। इंटरनेशनल मार्केट में यह दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है मगर, सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) के इंडियन वर्जन में कंपनी मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दे सकती है। 

सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के इंटरनेशनल मॉडल की तरह इसके इंडियन मॉडल में मल्टीपल एयरबैग, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट एवं रियर पार्किंग सेंसर, हैंड्स फ्री पार्किंग, 12.3 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स ​मिल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: टोयोटा फॉर्च्यूनर बीएस6 की बिक्री हुई शुरू, कीमत में नहीं हुआ बदलाव

पीएसए ग्रुप भारत में इस कार की मैन्यूफैक्चरिंग सीके बिरला ग्रुप (CK Birla Group) के साथ मिलकर तमिलनाडू स्थित प्लांट से करेगी। हालांकि, ग्रुप की इस पहली कार सी5 एयरक्रॉस को भारत में पूरी तरह असेंबल किया जाएगा। सिट्रॉएन इस कार की प्राइस 15 से 20 लाख रुपये के बीच रख सकती है। 

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो में शोकेस हुईं 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली वो कारें जो इसी साल होंगी लॉन्च

was this article helpful ?

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
P
pawlose kannaparmbil
Mar 29, 2020, 4:29:16 PM

Will it have show room at Calicut Kerala Will it have show room at Calicut Kerala

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    V
    vivekanand pattar
    Feb 22, 2020, 5:01:47 PM

    Start price at 13 lakhs.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience