• English
  • Login / Register

पोर्श मैकन फेसलिफ्ट से उठा पर्दा

प्रकाशित: जुलाई 26, 2018 07:13 pm । dinesh

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Porsche Macan facelift

पोर्श ने चीन में फेसलिफ्ट मैकन से पर्दा उठाया है। फेसलिफ्ट के डिजायन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर जोड़े गए हैं। क्या खासियतें समाई हैं फेसलिफ्ट मैकन में, जानेंगे यहां...

बाहरी डिजायन

Porsche Macan facelift

  • नया फ्रंट बंपर
  • नए एलईडी हैडलैंप्स

Porsche Macan facelift

  • क्यान से मिलते-जुलते नए एलईडी टेललैंप्स
  • 21 और 22 इंच अलॉय व्हील

Porsche Macan facelift

  • चार नए कलर मियामी ब्लू, माम्बा ग्रीन मैटालिक, डोलोमाइट सिल्वर मैटालिक और क्रेयॉन

केबिन

Porsche Macan facelift

  • पुरानी मैकन में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जबकि फेसलिफ्ट मॉडल में 11.0 इंच यूनिट दी गई है। इस में नया पोर्श कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट (पीसीएम) सिस्टम भी दिया गया है, यह सिस्टम नई क्यान में भी लगा है।
  • फेसलिफ्ट मैकन में कनेक्ट प्लस मॉड्यूल को स्टैंडर्ड रखा गया है। यह कई डिजिटल फंक्शन और सर्विस सपोर्ट करता है। इस लिस्ट में इंटेलिजेंट वॉइस कंट्रोल, रियल टाइम ट्रैफिक इंफोर्मेशन और हियर क्लाउड कनेक्शन आदि शामिल है।

Porsche Macan facelift

  • अपडेट मैकन में नए सेंट्रल एसी वेंट दिए गए हैं, इन्हें इंफोटेंमेंट स्क्रीन के नीचे पोजिशन किया गया है।

Porsche Macan facelift

  • अपडेट मैकन के केबिन में नया ऑप्शनल जीटी स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्ट रिस्पॉन्स बटन के साथ दिया गया है।
  • नई मैकन में हीटेड विंडस्क्रीन और एयर आईनोज़र जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

असिस्टेंस सिस्टम

Porsche Macan facelift

  • अपडेट मैकन में ट्रैफिक जाम असिस्ट सिस्टम दिया गया है। इस में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फंक्शन और लैन कीप असिस्ट को शामिल किया गया है। सेमी-ऑटोमैटेड ड्राइविंग को 60 किमी प्रति घंटा तक सीमित रखा गया है।
  • इस में नया ऑफरोड प्रीसिएशन एप भी दिया गया है, जिससे आप ऑफ-रोड ड्राइविंग एक्सपीरियंस को रिकोर्ड कर सकते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

Porsche Macan facelift

  • इंजन से जुड़ी जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं। भारत की बात करें तो यहां मौजूदा मैकन में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प रखा गया है। पहला है 2.0 लीटर लीटर इंजन, जो 252 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.7 सेकंड का समय लगता है।
  • मैकन टर्बो में 3.6 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 400 पीएस और टॉर्क 550 एनएम है। यह इंजन भी 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 4.8 सेकंड का समय लगता है।
  • मैकन टर्बो में परफॉर्मेंस पैकेज का विकल्प भी रखा गया है। इस में 440 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने के मामले में यह रेग्यूलर मॉडल से 0.4 सेकंड तेज है।

Current Porsche Macan

लॉन्च

कंपनी का कहना है कि इस मॉडल को खासतौर पर चीन के लिए तैयार किया गया है। कंपनी के अनुसार इसके दूसरे वेरिएंट को साल के आखिर तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपडेट मैकन को 2019 की शुरूआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू7, मर्सिडीज़-बेंज जीएलई और रेंज रोवर वेलार से होगा।

यह भी पढें : पोर्श 911 जीटी2 आरएस लॉन्च, कीमत 3.88 करोड़ रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience