Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम का बड़ा भंडार: बैटरी बनाने में होता है इसका इस्तेमाल, क्या अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां हो जाएंगी सस्ती?

प्रकाशित: फरवरी 10, 2023 04:40 pm । ruchika
1904 Views

इलेक्ट्रिक कार में लिथियम आयन बैटरी पैक सबसे महंगे होते हैं और देश में इसका रो-मैटेरियल मिलने से इसकी कीमतें कम हो सकती है

  • भारत में पहली बार लिथियम का भंडार मिला है।
  • 5.9 मिलियन टन लिथियम जम्मू-कश्मीर में पाया गया है।
  • 9.3 मिलियन टन लिथियम के साथ चिली विश्व में लिथियम भंडार के मामले में सबसे आगे है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 6.2 मिलियन टन लिथियम मिला है।
  • भारत अब नॉन-फेरस मटीरियल के बड़े भंडार वाले देशों में से एक बन गया है।

भारत में पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में लिथियम के भंडार पाए गए हैं। इस क्षेत्र में लिथियम और सोने के 51 खनिज ब्लॉक के साथ 5.9 मिलियन टन लिथियम मिला है।

यह खोज भारतीयों के लिए गर्व की बात है। वर्तमान में चिली में 9.3 मिलियन टन लिथियम का सबसे बड़ा भंडार है और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 6.2 मिलियन टन लिथियम मिला है। 5.9 मिलियन टन लिथियम के साथ अब भारत दुनिया के सबसे बड़े लिथियम भंडार वाले देशों में से एक बन गया है।

देश

रिज़र्व (टन में)

2022 रिफाइनमेंट व प्रोडक्शन (टन में)

चिली

9.3 मिलियम

0.39 मिलियम

ऑस्ट्रेलिया

6.2 मिलियम

0.61 मिलियम

भारत

5.9 मिलियम

-

अर्जेंटीना

2.7 मिलियम

0.06 मिलियम

चीन

2 मिलियम

0.19 मिलियम

यूएसए

1 मिलियम

-

हालांकि, उत्पादन और रिफाइनिंग अपने आप में एक काफी मुश्किल कार्य है और इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक की आवश्यकता होती है। उदाहरण के तौर पर ऑस्ट्रेलिया का खदान उत्पादन 0.6 मिलियन टन है, लेकिन चिली ज्यादा रिज़र्व मौजूद होने के बावजूद भी सिर्फ 0.39 मिलियन टन का उत्पादन करता है। अब देखना यह होगा कि भारत अपने रिज़र्व से कितना उत्पादन करता है।

भारत में तैयार और असेंबल की जाने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इम्पोर्टेड लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। अब देश के पास अपना खुद का रिज़र्व है, ऐसे में लिथियम-आयन बैटरी के स्थानीय निर्माण में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

इससे ग्राहकों को ये फायदा मिलेगा कि अब इलेक्ट्रिक कारें ज्यादा सस्ती हो जाएंगी। बता दें कि इलेक्ट्रिक कारों में लगे बैटरी पैक सबसे ज्यादा महंगे होते हैं। नेक्सन ईवी में लगे बैटरी पैक की कीमत 7 लाख रुपए के आसपास है, जबकि इस एसयूवी की कीमत करीब 15 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा मिराई हाइड्रो कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत