Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में अब विंटेज और क्लासिक कार को इंपोर्ट करना हुआ आसान, नियमों में मिली छूट

प्रकाशित: फरवरी 10, 2025 02:40 pm । सोनू
267 Views

अगर आप विंटेज कार के शौकीन हैं तो यह खबर आप जरूर पढ़ें!

भारत सरकार ने विंटेज कार को आयात करना आसान बना दिया है। पहले केवल 1950 से पहले बनी विंटेज कार को ही भारत में इंपोर्ट किया जा सकता था। हालांकि अब नियमों में कुछ ढील दी गई है और 50 साल इससे ज्यादा पुरानी कार को इंपोर्ट किया जा सकता है। इसका मतलब ये है कि 2025 में 1975 तक बने विंटेज व्हीकल आयात किए जा सकते हैं, जबकि 2026 में 1976 तक बनी गाड़ियां इंपोर्ट की जा सकेंगी। यह नियम साल दर साल चलता रहेगा, जिससे क्लासिक कार के शौकीन लोगों के लिए अपनी ड्रीम कार को लेना आसान हो जाएगा।

क्लासिक कार कौन इंपोर्ट कर सकता है?

ऐसा कोई भी वयक्ति जो अपने निजी इस्तेमाल के लिए विंटेज कार लेना चाहता है, अब वह मैन्युफैक्चरिंग डेट से कम से कम 50 साल पुरानी गाड़ी को इंपोर्ट कर सकता है। इसके लिए किसी स्पेशल इंपोर्ट लाइसेंस की जरूरत नहीं है, जिससे प्रोसेस पहले से काफी आसान हो गई है।

हालांकि भारत में इन विंटेज कार को दोबारा बेचने पर पूरी तरह से रोक है। सरकार ने यह प्रतिबंध इसलिए लगाया है ताकि बाहर से इंपोर्ट किए गए ऐसे व्हीकल इस तरह की गाड़ियों का संग्रह करने वाले लोगों तक ही सीमित रहें।

यह एक बड़ी बात क्यों हैं?

भारत में क्लासिक कार को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन सख्त नियमों ने विंटेज कार का आयात मुश्किल कर दिया। इस नए नियम के साथ अब विंटेज कार का संग्रह करने वाले और कार के शौकीन लोगों के लिए पुराने आईकॉनिक मॉडल को दुनियाभर से कानूनी तौर पर मंगवाना आसान हो गया है, फिर चाहते ये विंटेज रोल्स रॉयस हो या पुरानी क्लासिक अमेरिकन मसल यानी फोर्ड मस्टैंग ही क्यों ना हो।

क्लासिक कार कम्यूनिटी पर प्रभाव

इस नियम में बदलाव के कई सकारात्मक प्रभाव होंगे:

  • खरीददारों के लिए ज्यादा विकल्प: विंटेज कार के शौकीन लोगों को अब केवल घरेलू बाजार पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं।

  • भारत की रेस्टोरेशन इंडस्ट्री को बढ़ावा: ज्यादा क्लासिक कार के आयात का मतलब है कि इंजन रेस्टोरेशन, अपहोल्स्ट्री रेस्टोरेशन, और क्लासिक कार डिटेलिंग जैसे स्पेशलाइज वर्कशॉप की डिमांड बढ़ेगी।

  • बड़े व बेहतर विंटेज कार इवेंट: क्लासिक कार में रूचि बढ़ने के साथ ही भारत में कई ऑटो शो, और विंटेज रैली होने की भी संभावनाएं हैं।

महत्वपूर्ण नियम और लागत

  • मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 और सेंटरल मोटर व्हीकल रूल, 1989।

  • सड़क पर चलने की योग्यता और एमिशन स्टैंडर्ड: पुराने व्हीकल को उनकी ऐतिहासिक वैल्यू के कारण छूट मिल सकती है।

  • अधिक इंपोर्ट ड्यूटी: विदेश से इंपोर्ट होने वाली क्लासिक कार पर कार की कॉस्ट का करीब 250 प्रतिशत टैक्स है, जिससे इन व्हीकल को आयात करना महंगा हो जाता है।

विंटेज कार के शौकीन लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है! फिर चाहे आप विंटेज गाड़ियों का संग्रह करते हों या फिर ऐसे वयक्ति जिसके जीवन का सपना एक विंटेज कार खरीदने का हो, इस नए नियम से यह काफी आसान हो गया है।

तो, आप कौनसी विंटेज कार को इंपोर्ट करना चाहेंगे? हमें कमेंट में बताएं।

यह भी पढ़ें: मारुति एरीना कार डिस्काउंट ऑफर: जनवरी 2025 में मारुति ऑल्टो के10, बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर, वैगनआर, ब्रेजा, और सेलेरियो पर पाएं 60,000 रुपये से ज्यादा की छूट

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत