हुंडई वेन्यू Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट: जानिए कौनसी कार का पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट देता है ज्यादा परफॉर्मेंस और माइलेज

संशोधित: जुलाई 30, 2019 06:48 am | सोनू | हुंडई वेन्यू 2019-2022

  • 880 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने हाल ही में वेन्यू के साथ सब-4 मीटर एसयूवी में एंट्री की है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, महिन्द्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है। सेगमेंट में की बाकी कारों में जहां पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है, वहीं हुंडई वेन्यू और फोर्ड ईकोस्पोर्ट को पेट्रोल-ऑटोमैटिक अवतार उतारा गया है। हाल ही में हमने हुंडई वेन्यू और ईकोस्पोर्ट की असल परफॉर्मेस और माइलेज का पता लगाने के लिए इनके पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट को चलाकर देखा गया है, तो क्या रहे इसके नतीजे जानेंगे यहां:-

 

हुंडई वेन्यू

फोर्ड ईकोस्पोर्ट

इंजन

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल

पावर

120 पीएस

123 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

150 एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एटी

हुंडई वेन्यू में 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो फोर्ड ईकोस्पोर्ट की तुलना में कम पावर जनरेट करता है। फोर्ड ईकोस्पोर्ट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसकी पावर 123 पीएस है। हालांकि टॉर्क जनरेट करने के मामले में हुंडई वेन्यू आगे है। हुंडई वेन्यू में इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि फोर्ड ईकोस्पोर्ट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है। 

एक्सीलरेशन टेस्ट

 

हुंडई वेन्यू

फोर्ड ईकोस्पोर्ट

0-100 किमी प्रति घंटा

11.24 सेकंड

12.51 सेकंड

क्वार्टर मील

18.15सेकंड@126.88किमी/घंटा

18.59सेकंड@120.56किमी/घंटा

20-80 किमी प्रति घंटा

6.72 सेकंड

7.57 सेकंड

एक्सीलरेशन टेस्ट में हुंडई वेन्यू तेज निकली। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में हुंडई वेन्यू को जहां 11.24 सेकंड का समय लगा है, वहीं फोर्ड ईकोस्पोर्ट को यह रफ्तार पाने में 12.51 सेकंड का समय लगा। क्वार्टर मील में फोर्ड ईकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू से 0.44 सेकंड से पीछे रही। 20-80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के मामले में ईकोस्पोर्ट, वेन्यू से 0.85 सेकंड पीछे रही। 

ब्रेकिंग टेस्ट

 

हुंडई वेन्यू 

फोर्ड ईकोस्पोर्ट

100-0 किमी प्रति घंटा

42.92 मीटर

42.78 मीटर

80-0 किमी प्रति घंटा

26.69 मीटर

24.90 मीटर

दोनों कारों में एक जैसा ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इनके आगे वाले पहियों में डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहियों में ड्रम ब्रेक लगे हैं। एक जैसा ब्रेकिंग सिस्टम होने के बावजूद इनकी ब्रेकिंग क्षमता अलग-अलग है। हमने कारों के दो ब्रेकिंग टेस्ट किए और दोनों ही टेस्ट में फोर्ड ईकोस्पोर्ट आगे रही। 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर फोर्ड ईकोस्पोर्ट 42.78 मीटर के दायरे में रूक गई, वहीं हुंडई वेन्यू 42.98 मीटर दूर जाकर रूकी। 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर ईकोस्पोर्ट जहां 24.90 मीटर की दूरी में रूकी, वहीं वेन्यू 26.69 मीटर दूर जाकर रूकी। 

माइलेज

 

हुंडई वेन्यू

फोर्ड ईकोस्पोर्ट

शहर

10.25 किलोमीटर प्रति लीटर

7.04 किलोमीटर प्रति लीटर

हाइवे

16.72 किलोमीटर प्रति लीटर

17.12 किलोमीटर प्रति लीटर

फोर्ड ईकोस्पोर्ट में ज्यादा क्षमता वाला इंजन होने की वजह से इसने शहर में हुंडई वेन्यू से कम माइलेज दिया। हुंडई वेन्यू ने शहर में 10.25 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया, वहीं ईकोस्पोर्ट ने शहर में महज 7.04 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया। हाइवे पर फोर्ड ईकोस्पोर्ट से अच्छा परिणाम प्राप्त हुआ। हाइवे पर इसका माइलेज 17.12 किमी प्रति लीटर रहा, जबकि हुंडई वेन्यू ने हाइवे पर 16.72 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया। 

माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने दोनों कारों को अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-

 

50% शहर में और 50% हाइवे पर

25% शहर में और 75% हाइवे पर

75% शहर में और 25% हाइवे पर

हुंडई वेन्यू

12.70 किलोमीटर प्रति लीटर

14.44 किलोमीटर प्रति लीटर

11.34 किलोमीटर प्रति लीटर

फोर्ड ईकोस्पोर्ट

9.97 किलोमीटर प्रति लीटर

12.60 किलोमीटर प्रति लीटर

8.25 किलोमीटर प्रति लीटर

अलग-अलग परिस्थितियों में टेस्ट करने पर हमने पाया कि हुंडई वेन्यू का औसत माइलेज फोर्ड ईकोस्पोर्ट से ज्यादा है। अगर आपका ज्यादा वक्त शहर में राइडिंग करते गुजरता है तो आप हुंडई वेन्यू से 11 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से 8 किमी प्रति लीटर के आसपास माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। अगर शहर और हाइवे दोनों जगह बराबर-बराबर गाड़ी चलाते हैं तो आप वेन्यू से 13 और ईकोस्पोर्ट से 10 किमी प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। अगर शहर में कम और हाइवे राइडिंग में ज्यादा समय बीतता है तो वेन्यू एसयूवी 15 और ईकोस्पोर्ट 13 किमी प्रति लीटर के आसपास माइलेज देगी।

यह भी पढें : परफॉर्मेंस कंपेरिज़न : हुंडई वेन्यू Vs महिंद्रा एक्सयूवी300 Vs टाटा नेक्सन Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
r
rishabh rana
Sep 15, 2019, 12:36:22 PM

I have ecosport petrol with ac on its still gives me 12 kmpl don't spof the ppl

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
A
abhimanyu gupta
Sep 28, 2019, 10:47:57 PM

I agree to you man.. seems this is a paid promotion of hyundai.. i have hyundai venue and it never gave such results. Its real bogus above 100k.ph speed. Mileage is worst in segment....

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience