जल्द हुंडई उतारेगी क्रेटा और अल्कजार के नए एडवेंचर एडिशन
प्रकाशित: जुलाई 31, 2023 07:52 pm । स्तुति । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 405 Views
- Write a कमेंट
हुंडई अपनी क्रेटा और अल्कजार कार का नया स्पेशल एडिशन 'एडवेंचर' उतारने जा रही है। इन दोनों कारों के स्पेशल एडिशन मॉडल्स को फेस्टिव सीजन (अगस्त से सितंबर के बीच) के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। यहां देखें इनमें क्या कुछ मिलेगा ख़ास:
कॉस्मेटिक अपडेट्स
इन दोनों एसयूवी कारों के स्पेशल एडिशन मॉडल्स में ड्यूल-टोन ब्लैक रूफ के साथ नया एक्सटीरियर शेड (शायद हुंडई एक्सटर की तरह रेंजर खाकी) देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें ब्लैक ओआरवीएम हाउसिंग, अलॉय व्हील और रूफ रेल्स जैसे कॉस्मेटिक अपडेट्स भी दिए जाएंगे। चूंकि यह इनके स्पेशल एडिशन मॉडल्स होंगे, ऐसे में रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इनमें कई नए बैजेज और डेकल्स भी देखने को मिल सकते हैं।
इंटीरियर
इन दोनों एसयूवी कारों के स्पेशल एडिशन मॉडल में इंटीरियर पर ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और एडवेंचर बैजिंग मिल सकती है। अनुमान है कि क्रेटा और अल्कजार एडवेंचर एडिशन को कई सारे वेरिएंट में उतारा जा सकता है। इन दोनों एसयूवी कारों में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें और 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स कॉमन मिलते हैं।
पावरट्रेन में बदलाव नहीं
क्रेटा और अल्कजार स्पेशल एडिशन के पावरट्रेन ऑप्शंस में कोई बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे। यह दोनों कारें पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ पेश की जा सकती है। यहां देखें इनकी मॉडल-वाइज पावरट्रेन डिटेल्स:
क्रेटा
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, सीवीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
अल्कजार
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
2-लीटर डीजल |
पावर |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
कीमत व मुकाबला
अनुमान है कि क्रेटा और अल्कजार स्पेशल एडिशन मॉडल्स की कीमत रेगुलर वेरिएंट्स से ज्यादा रखी जा सकती है। भारत में क्रेटा कॉम्पेक्ट एसयूवी की कीमत 10.87 लाख रुपए से 19.20 लाख रुपए के बीच है, जबकि थ्री-रो एसयूवी अल्कजार की प्राइस 16.77 लाख रुपए से शुरू होकर 21.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
मार्केट में स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन के मैट एडिशन और टाटा सफारी के रेड डार्क और एडवेंचर एडिशन भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful