जल्द हुंडई उतारेगी क्रेटा और अल्कजार के नए एडवेंचर एडिशन

प्रकाशित: जुलाई 31, 2023 07:52 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 405 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Creta and Alcazar

हुंडई अपनी क्रेटा और अल्कजार कार का नया स्पेशल एडिशन 'एडवेंचर' उतारने जा रही है। इन दोनों कारों के स्पेशल एडिशन मॉडल्स को फेस्टिव सीजन (अगस्त से सितंबर के बीच) के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। यहां देखें इनमें क्या कुछ मिलेगा ख़ास:

कॉस्मेटिक अपडेट्स

Hyundai Creta and Alcazar

इन दोनों एसयूवी कारों के स्पेशल एडिशन मॉडल्स में ड्यूल-टोन ब्लैक रूफ के साथ नया एक्सटीरियर शेड (शायद हुंडई एक्सटर की तरह रेंजर खाकी) देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें ब्लैक ओआरवीएम हाउसिंग, अलॉय व्हील और रूफ रेल्स जैसे कॉस्मेटिक अपडेट्स भी दिए जाएंगे। चूंकि यह इनके स्पेशल एडिशन मॉडल्स होंगे, ऐसे में रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इनमें कई नए बैजेज और डेकल्स भी देखने को मिल सकते हैं।

इंटीरियर

Hyundai Alcazar cabin

इन दोनों एसयूवी कारों के स्पेशल एडिशन मॉडल में इंटीरियर पर ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और एडवेंचर बैजिंग मिल सकती है। अनुमान है कि क्रेटा और अल्कजार एडवेंचर एडिशन को कई सारे वेरिएंट में उतारा जा सकता है। इन दोनों एसयूवी कारों में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें और 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स कॉमन मिलते हैं।

पावरट्रेन में बदलाव नहीं

क्रेटा और अल्कजार स्पेशल एडिशन के पावरट्रेन ऑप्शंस में कोई बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे। यह दोनों कारें पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ पेश की जा सकती है। यहां देखें इनकी मॉडल-वाइज पावरट्रेन डिटेल्स:

क्रेटा

स्पेसिफिकेशन 

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

115 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

144 एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, सीवीटी 

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी 

अल्कजार

Hyundai Alcazar cabin

स्पेसिफिकेशन 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

2-लीटर डीजल 

पावर 

160 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

253 एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी 

कीमत व मुकाबला

Hyundai Alcazar rear

अनुमान है कि क्रेटा और अल्कजार स्पेशल एडिशन मॉडल्स की कीमत रेगुलर वेरिएंट्स से ज्यादा रखी जा सकती है। भारत में क्रेटा कॉम्पेक्ट एसयूवी की कीमत 10.87 लाख रुपए से 19.20 लाख रुपए के बीच है, जबकि थ्री-रो एसयूवी अल्कजार की प्राइस 16.77 लाख रुपए से शुरू होकर 21.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

मार्केट में स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन के मैट एडिशन और टाटा सफारी के रेड डार्क और एडवेंचर एडिशन भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience