हुंडई मोटर्स ने अक्टूबर माह में बेची 61,792 कारें, क्रेटा की मांग ज्यादा
प्रकाशित: नवंबर 03, 2015 03:11 pm । raunak । हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 19 Views
- Write a कमेंट
देश में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने पिछले महीने अपनी अधिकतम घरेलू बिक्री दर्ज की है। यह हुंडई मोटर इंडिया की भारत में स्थापना के बाद से सर्वाधिक बिक्री है। कोरियन आॅटोमेकर कंपनी ने पिछले महीने अक्टूबर में रिटेल में 47,015 यूनिट कारें घरेलू मार्केट में बेची है जबकि 14,777 यूनिट कारें एक्सपोर्ट की है। इस प्रकार हुंडई मोटर ने अक्टूबर माह में कुल 61,792 यूनिट कारों की बिक्री है, जो पिछले साल अक्टूबर, 2014 के में बेची गई 56,019 यूनिट के मुकाबले 10.3 प्रतिशत अधिक है। हुंडई को एक ओर डोमेस्टिक सेल्स में 23.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिली है, वहीं एक्सपोर्ट के आंकड़ों में 17.9 प्रतिशत की गिरावट भी देखने को मिली है। कंपनी ने अक्टूबर, 2015 में कुल 14,777 यूनिट कारें एक्सपोर्ट की है, जबकि पिछले साल अक्टूबर, 2014 में यह संख्या 18,009 यूनिट थी। सेल्स आंकड़ों में हुंडई क्रेटा की मांग टाॅप पर है और अनुमानित 7,000 यूनिट क्रेटा की बिक्री हर महीने की जा रही है।
दूसरी ओर, हुंडई आई-10 ने लाॅन्च होने के बाद से अधिकतम बिक्री दर्ज की है, वहीं एलीट आई-20 और क्रेटा कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट हैं। हुंडई ने क्रेटा की इसकी 7 हजार यूनिट काॅम्पेक्ट एसयूवी कारें अक्टूबर माह में बेची हैं। हुंडई क्रेटा को इसी साल जुलाई में लाॅन्च किया गया था। एलीट आई-20/एक्टिव की बात करें तो कंपनी की ओर से प्रतिमाह इसकी 10,000 हजार कारें बेची जा रही हैं। इसके अलावा अभी हाल ही में कंपनी ने हुंडई क्रेटा और आई-20 की कीमतें बढ़ाई हैं।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सेल्स व मार्केटिंग सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि ‘हुंडई की 47,015 कारों की बिक्री अभी तक की अधिकतम बिक्री है जिसमें आई-10 की 14,079 यूनिट कारें बेची गई हैं। इसके अलावा हुंडई के माॅडर्न प्रिमियम ब्रांड क्रेटा और एलीट आई-20/एक्टिव 18,244 यूनिट कारों की बिक्री हुई है। हम अधिकतम उत्पादन के साथ ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए प्रतीक्षा अवधि को कम करने व विकास की गति को आने वाले महीनों में जारी रखने की उम्मीद करते हैं।’
यह भी पढ़ें :
हुंडई क्रेटा का आॅटोमेटिक वेरिएंट चाहिए, करना होगा 6 महीने इंतजार
हुण्डई ने बढ़ाई क्रेटा और आई-20 की कीमतें, फेसबुक पर जुड़े 6 मिलियन फाॅलोअर
अधिक पढ़ें : हुंडई क्रेटा