जल्द ही 92 देशों में एक्सपोर्ट होगी हुंडई क्रेटा
प्रकाशित: मार्च 22, 2016 11:19 am । nabeel । हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस समय का सबसे चर्चित नाम है। यह लाॅन्चिंग से पूर्व और लाॅन्चिंग के बाद में भी काफी सुर्खियों में रहा है। इसकी सफलता की कहानी न केवल भारतीय बाजार में बल्कि विदेशी बाजार में भी गढ़ी जा रही है। अब जल्द ही क्रेटा को 92 देशों में निर्यात किया जाएगा। फिलहाल इसे केवल भारत और चाइना में ही तैयार किया जा रहा है। चाइना में इसे आईएक्स20 नाम से बेचा जा रहा है। हालांकि बढ़ती जा रही क्रेटा की डिमांड के चलते कंपनी फिलहाल इसे कुछ ही देशों में एक्सपोर्ट करने में सक्षम है। अभी हालही में क्रेटा को ब्राज़ील में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि कंपनी क्रेटा के मार्केट का विस्तार करने में जुटी है।
भारत में इस समय क्रेटा की मांग काफी अधिक है। क्रेटा ने एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार किया गया है, वहीं इस वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए हुंडई लगातार इसका प्रोडक्शन बढ़ाने में लगी हुई है। अभी कंपनी ने इस काॅम्पैक्ट एसयूवी का प्रोडक्शन दस हजार से बढ़ाकर 12500-13 हजार यूनिट प्रति माह के बीच किया है। इससे बावजूद वेटिंग पीरियड में कमी नहीं हो पा रही है। दूसरी ओर, कुछ ही दिनों पहले इसी सेगमेंट में मारूति ने विटारा ब्रेज़ा उतारी है जो क्रेटा की बिक्री में रूकावट का काम कर सकती है। लेकिन विटारा ब्रेज़ा कितना हुंडई क्रेटा को रोक पाएगी या नहीं रोक पाएगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
वर्तमान समय में भारत में निर्मित क्रेटा को 44 से अधिक देशों में निर्यात किया जा रहा है। इसमें साउथ ईस्ट एशिया, साउथ अमेरिका, अफ्रिका और मिडिल ईस्ट सहित कई देश शामिल है। हुंडई ने टेस्टिंग के लिए क्रेटा की कुछ यूनिट को यूएस में भी भेजा है।
देखें हुंडई क्रेटा के 1.6 वीटीवीटी पेट्रोल का एक्सपर्ट रिव्यू
अधिक पढ़ें: हुंडई क्रेटा
यह भी पढ़ें: आठ महीने में क्रेटा को मिले 50 हजार ग्राहक, एक लाख लोग वेटिंग लिस्ट में