• English
    • Login / Register

    एक महीने में बिकीं 13 हजार क्रेटा, हुंडई ने बनाया नया रिकॉर्ड, 3 नए वेरिएंट भी जुड़े

    प्रकाशित: अगस्त 08, 2016 02:07 pm । khan mohd.

    • 13 Views
    • Write a कमेंट

    एक साल बाद भी क्रेटा के साथ हुंडई सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ रही है। ताजा मामला है बिक्री का, इस साल जुलाई महीने में क्रेटा की 13 हजार यूनिट बिकीं, यह क्रेटा की लॉन्चिंग के बाद किसी भी एक महीने में सबसे ज्यादा बिक्री का आंकड़ा है। गौरतलब है कि अब तक 1.25 लाख क्रेटा बिक चुकी हैं।

    इस के साथ ही हुंडई ने क्रेटा के तीन वेरिएंट भी पेश किए हैं, इन में एनिवर्सरी एडिशन, डीज़ल इंजन वाली क्रेटा में एसएक्स-प्लस ऑटोमैटिक और एक्जीक्यूटिव वर्जन (ई-प्लस) शामिल है।    

    एनिवर्सरी एडिशन की बात करें तो इसमें ड्यूल टोन एक्टीरियर दिया गया है। कार की छत और पिलर्स को चमकीले ब्लैक कलर में रखा गया है। कार की ओवरऑल व्हाइट कलर स्कीम के साथ ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन काफी खूबसूरत नजर आता है। साइड में डिकेल्स और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे।

    डीज़ल ऑटोमैटिक वेरिएंट एसएक्स-प्लस में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा, यह 1.6 लीटर के सीआरडीआई वीजीटी डीज़ल इंजन से जुड़ा होगा। डीज़ल में क्रेटा ऑटोमैटिक अवतार का इंतजार कर रहे ग्राहक अब इसे खरीद पाएंगे।  

    दूसरी तरफ क्रेटा को किफायती बनाने और कीमत के मुताबिक अच्छे फीचर्स देने के लिए कंपनी ने इसका एक्जीक्यूटिव वेरिएंट उतारा है। इस वेरिएंट में 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। केबिन में 5 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल के साथ मिलेगा। इस के अलावा स्पोर्टी रूफ रेल्स, इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाले विंग मिरर, एलईडी टर्न इंडीकेटर के साथ और पीछे की तरफ ज्यादा आराम के लिए एसी वेंट्स दिए गए हैं।

    इनके अलावा क्रेटा में नए कलर अर्थ ब्राउन की भी पेशकश की गई है। क्रेटा का मुकाबला मारूति सुज़ुकी ब्रेज़ा, रेनो डस्टर और होंडा बीआर-वी से है।

    हुंडई क्रेटा के नए वेरिएंट और उनकी कीमत

    ई-प्लस 9.99 लाख रूपए
    एस-प्लस 13.58 लाख रूपए
    एसएक्स -प्लस (एमटी) 12.23 लाख रूपए
    एसएक्स -प्लस (एटी) 13.76 लाख रूपए
    was this article helpful ?

    हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience