हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को मिली 14 हजार से ज्यादा बुकिंग
संशोधित: जून 04, 2018 12:03 pm | cardekho | हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 14 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई है। दिलचस्प बात ये है कि कार ने यह आंकड़ा लॉन्च के महज दस दिनों में पाया है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 21 मई 2018 को लॉन्च किया गया था।
हुंडई के अनुसार फेसलिफ्ट क्रेटा को लॉन्च के दस दिनों में 14,366 बुकिंग मिली। इस दौरान 70 हजार से ज्यादा लोगों ने कार के बारे में पूछताछ की।
हुंडई क्रेटा ने साल 2015 में भारत के कार बाजार में दस्तक दी थी। पहली बार कंपनी ने इसे अपडेट किया है। अपडेट क्रेटा में कई कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं। इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलैस चार्जिंग और स्मार्ट की बैंड जैसे फीचर शामिल हैं।
फेसलिफ्ट क्रेटा में पुराने मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगे हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन लगा है, जो 123 पीएस की पावर देता है। डीज़ल वेरिएंट में दो इंजनों का विकल्प रखा गया है। पहला है 1.6 लीटर सीआरडीआई इंजन, जो 128 पीएस की पावर देता है। दूसरा है 1.4 लीटर का इंजन, इसकी पावर 90 पीएस है।
यह भी पढें : पुरानी हुंडई क्रेटा से कितनी अलग है फेसलिफ्ट क्रेटा, जानिये यहां