• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: जनवरी 16, 2025 10:52 am । स्तुतिहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 105 Views
  • Write a कमेंट

क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जाएंगे और इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में रेंज 473 किलोमीटर तक होगी

Hyundai Creta Electric launch tomorrow

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।
  • एक्सटीरियर हाइलाइट में ऑल-एलईडी लाइटिंग और 17-इंच एरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
  • इस गाड़ी के केबिन में ड्यूल-टोन कलर थीम मिलेगी और इसमें रेगुलर क्रेटा जैसा ड्यूल-स्क्रीन सेटअप भी दिया गया है।
  • इस एसयूवी कार में दो डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • हुंडई क्रेटा ईवी की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कल लॉन्च होने जा रही है। यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार चार वेरिएंट: एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध होगी। नई क्रेटा इलेक्ट्रिक में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगे:

स्टैंडर्ड क्रेटा जैसा लुक

Hyundai Creta Electric front

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक लुक्स में स्टैंडर्ड क्रेटा जैसी है। इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स, वर्टिकल स्टैक्ड ड्यूल-बैरल एलईडी हेडलाइट, और कनेक्टेड टेललाइट दी गई है। आगे की तरफ इसमें ब्लेंक-ऑफ ग्रिल और हेडलाइट के बीच में ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं। आगे की साइड इसमें हुंडई लोगो के नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

Hyundai Creta Electric side

इसमें ग्रिल के नीचे की तरफ चार रिट्रेक्टेबल एयर वेंट्स भी दिए गए हैं जो इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी कॉम्पोनेंट को ठंडा रखने के काम आएंगे। राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच एरोडायनामिक डिजाइन ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, वहीं पीछे की तरफ इसमें सिल्वर फिनिशिंग वाली स्किड प्लेट दी गई है।

हुंडई क्रेटा ईवी इंटीरियर

Hyundai Creta Electric cabin

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में ड्यूल-टोन इंटीरियर दिया गया है जो काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल जैसा लगता है। हालांकि, इसमें कई यूनीक फीचर मिलते हैं, इसमें हुंडई आयोनिक 5 की तरह 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ड्राइव सिलेक्टर लीवर दिया गया है। क्रेटा इलेक्ट्रिक में सेंटर कंसोल के निचले हिस्से पर कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं।

Hyundai Creta Electric infotainment unit

इस गाड़ी में डुअल-डिजिटल डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), वेंटिलेटेड सीटें, और मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, और लेवल -2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

बैटरी पैक व रेंज

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच दिए जाएंगे। इसका छोटा बैटरी पैक वर्जन 135 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 390 किलोमीटर की रेंज देगा, जबकि बड़ा बैटरी पैक वर्जन 171 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 473 किलोमीटर की रेंज (एआरएआई) देगा।

डीसी फास्ट चार्जर के जरिए यह इलेक्ट्रिक कार 10 से 80 प्रतिशत 58 मिनट में चार्ज हो जाएगी, जबकि 11 किलोवाट एसी होम चार्जर के जरिए इसे 10 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में चार घंटे का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs हुंडई क्रेटा: दोनों एसयूवी कार के डिजाइन में कितना है अंतर, जानिए यहां

प्राइस व कंपेरिजन

Hyundai Creta Electric rear

हुंडई क्रेटा ईवी की कीमत 17 लाख रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति सुजुकी ई विटारा से रहेगा।

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

space Image

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience