• English
    • Login / Register

    सितंबर में हुंडई क्रेटा रही सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए बाकी गाड़ियों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

    प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2020 09:23 am । सोनू

    3.3K Views
    • Write a कमेंट

    कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कोरियन कार कंपनियों की अच्छी पकड़ है और यहां पर भी खासतौर पर हुंडई मोटर्स अच्छा परफॉर्म कर रही है। सितंबर में हुंडई इंडिया क्रेटा कार की 12325 यूनिट बेचने में कामयाब हुई और यह सेल्स चार्ट में पिछली बार की तरह इस बार भी टॉप पर रही। इस दौरान किया सेल्टोस की मांग में थोड़ी कमी आई है। अगस्त में इसकी 10655 यूनिट बिकी थी जो सितंबर में घटकर 9079 यूनिट पर पहुंच गई। यहां देखिए कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की किस कार को बीते महीने कितने बिक्री के आंकड़े मिलेः-

     

    सितंबर 2020

    अगस्त 2020

    मासिक ग्रोथ

    वर्तमान मार्केट शेयर (%)

    पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

    सालाना मार्केट शेयर (%)

    औसत बिक्री (6 माह)

    हुंडई क्रेटा

    12325

    11758

    4.82

    45.27

    55.12

    -9.85

    6709

    मारुति सुजुकी एस-कॉस

    2098

    2527

    -16.97

    7.7

    8.63

    -0.93

    496

    रेनॉल्ट डस्टर

    133

    477

    -72.11

    0.48

    4.51

    -4.03

    206

    किया सेल्टोस

    9079

    10655

    -14.79

    33.35

    64.36

    33.21

    5853

    निसान किक्स

    58

    192

    -69.79

    0.21

    1.69

    -1.48

    157

    महिंद्रा स्कॉर्पियो

    3527

    3327

    6.01

    12.95

    29.88

    -16.93

    1632

    कुल

    27220

    28936

     

     

     

     

     

    Hyundai Creta Gets New Base Petrol Variant. Other Variants Now Pricier By Up To Rs 62,000

    • सितंबर 2020 में हुंडई क्रेटा सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। पिछले महीने कंपनी इसकी 12300 से ज्यादा यूनिट बेचने में कामयाब हुई और इसकी मासिक ग्रोथ में पांच फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
    • हालांकि अगस्त के मुकाबले सितंबर में सेल्टोस की डिमांड कम हुई है। पिछले महीने सेल्टोस की 9079 यूनिट बिकी और इसकी मासिक ग्रोथ में करीब 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।
    • महिंद्रा स्कॉर्पियो इस लिस्ट में नंबर 3 पर है। बीते महीने कंपनी ने इसकी 3527 यूनिट बेची और इसकी मासिक ग्रोथ में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

    Mahindra Scorpio

    • मारुति सुजुकी एस-क्रॉस की मासिक ग्रोथ में करीब 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। यह लिस्ट में चौथे नंबर पर रही है और कंपनी इसकी महज 2000+ यूनिट ही बेच पाई।
    • रेनॉल्ट डस्टर की डिमांड सितंबर में काफी कम रही। बीते महीने इसकी महज 133 यूनिट ही बिकी और इसकी मासिक ग्रोथ में 72 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई।
    • निसान किक्स हर बार की तरह इस बार भी लिस्ट में सबसे नीचे है। सितंबर में इसकी महज 58 यूनिट ही बिकी।
    • कुल मिलाकर कहें तो सितंबर में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की मांग अगस्त के मुकाबले करीब 6 प्रतिशत कम रही।

    यह भी पढ़ें : सितंबर 2020 में किया सोनेट रही सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार, जानिए दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience