फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी हुंडई क्रेटा 7-सीटर, जानिए क्या है खास
प्रकाशित: अप्रैल 20, 2020 03:29 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
- 7-सीटर हुंडई क्रेटा रेगुलर मॉडल से ज्यादा लंबी और ऊंची है।
- सात सीटों वाली क्रेटा को साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
- इसमें 5-सीटर क्रेटा वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकते हैं।
- भारत में यह कार 2021 में आएगी।
हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने भारत में नई जनरेशन की क्रेटा एसयूवी (Creta SUV) को लॉकडाउन से पहले लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके 7-सीटर वर्जन पर भी काम कर रही है। कुछ समय पहले यह कार टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। अब एक बार फिर इसे साउथ कोरिया की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
पहले की तरह इस बार भी कार के डिजाइन को छिपाने के लिए इसे कवर से ढ़का हुआ है, हालांकि इस बार इसके कुछ बॉडी पेनल को आसानी से देखा जा सकता है। 7-सीटर क्रेटा एसयूवी (7-Seater Creta SUV) में स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है, जिससे थर्ड रो में बैठे पैसेंजर को अच्छा हेडरूप स्पेस मिलेगा।
यह भी पढ़ें : हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च, कीमत 6.63 लाख रुपए से शुरू
इसकी फ्रंट ग्रिल में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे यह रेगुलर मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम नजर आती है। इसके केबिन में एक्स्ट्रा सीटिंग रो जुड़ने की वजह से कंपनी इसके बूट स्पेस में कमी कर सकती है।
यह भी पढ़ें : होंडा सिटी 2020 में मिलेंगे ये नए टॉप 7 फीचर, जानिए इनके बारे में सबकुछ
कार के इंजन से जुड़ी जानकारी अभी हाथ नहीं लगी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि क्रेटा 7-सीटर (Creta 7-Seater) में रेगुलर मॉडल वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140पीएस/242एनएम) और 1.5 लीटर इंजन (115पीएस/250एनएम) दिए जा सकते हैं। रेगुलर मॉडल में टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल व टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स दिए गए हैं। 5-सीटर क्रेटा में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन (115पीएस/144एनएम) भी दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। हालांकि यह इंजन 7-सीटर क्रेटा में मिलने की संभावनाएं कम ही हैं।
हुंडई क्रेटा 7-सीटर (Hyundai Creta 7-Seater) को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2020 के मध्य में पेश किया जाएगा। भारत में यह कार 2020 के आखिर तक लॉन्च हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला सेगमेंट में एमजी हेक्टर प्लस और टाटा ग्रेविटास से होगा।
यह भी पढ़ें : कोरोनावायरस अपडेट: तमिलनाडु और अन्य राज्यों को वेंटिलेटर देगी हुंडई मोटर्स