• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार के माइलेज की जानकारी हुई लीक, 18 जून को लॉन्च होगी ये एसयूवी कार

प्रकाशित: जून 14, 2021 08:11 pm । tarunहुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Alcazar Official Pre-launch Bookings Open; Interior And Features Revealed

  • हुंडई अल्कजार में 159पीएस 2.0 लीटर पेट्रोल और 115पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा।
  • दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
  • लीक हुई जानकारी के अनुसार इसका डीजल-मैनुअल वेरिएंट सबसे ज्यादा माइलेज देगा।
  • इसका कंपेरिजन टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।
  • इसकी प्राइस 13 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

हुंडई अल्कजार (Hyundai Alcazar) के माइलेज की जानकारी लीक हुई है। कंपनी की योजना इस क्रेटा बेस्ड थ्री रो एसयूवी कार को भारत में 18 जून 2021 को लॉन्च करने की है। लीक हुई जानकारी के अनुसार यह हुंडई कार अपने प्रतिद्वंदियों से ज्यादा माइलेज देगी।

कुछ इस प्रकार होगा हुंडई अल्कजार का माइलेजः.

इंजन/ट्रांसमिशन

पेट्रोल-मैनुअल

पेट्रोल-ऑटोमेटिक

डीजल-मैनुअल

डीजल-ऑटोमेटिक

माइलेज

14.5 किलोमीटर प्रति लीटर

14.2 किलोमीटर प्रति लीटर

20.4 किलोमीटर प्रति लीटर

18.1 किलोमीटर प्रति लीटर

इसका पेट्रोल-मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट करीब-करीब एक बराबर 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देंगे। इसका डीजल-मैनुअल वेरिएंट सबसे ज्यादा 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। डीजल-ऑटोमेटिक का माइलेज इससे थोड़ा कम करीब 18 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।

Hyundai Alcazar Official Pre-launch Bookings Open; Interior And Features Revealed

हुंडई अल्कजार दो इंजन ऑप्शनः 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में मिलेगी। इसका पेट्रोल इंजन 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं डीजल इंजन का पावर आउटपुट 115 पीएस/250एनएम होगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई का पेट्रोल इंजन प्रतिद्वंदी कारों से ज्यादा पावरफुल है, हालांकि डीजल इंजन के मामले में टाटा सफारी और एमजी हेक्टर इससे ज्यादा पावरफुल कारें हैं। 

अल्कजार एसयूवी में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन, ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वॉइस ऑपरेटेड पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर दिए जाएंगे।

Hyundai Alcazar Official Pre-launch Bookings Open; Interior And Features Revealed

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे।

भारत में हुंडई अल्कजार की प्राइस 13 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।

यह भी पढ़ें : इन 7 पॉइन्ट से समझिए कितनी खास होगी हुंडई अल्कजार एसयूवी

was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई अल्कजार 2021-2024

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience