• English
  • Login / Register

जीएसटी घटने के बाद इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर कितनी बचत कर पाएंगे आप? जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 08, 2019 06:47 pm । भानुहुंडई कोना

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

Electric Vehicles To Get Major Boost As Govt Proposes GST Reduction, Tax Benefits

नई सरकार ने अपना पहला बजट हाल ही में पेश किया है। इस बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दरों में संशोधन करने का ऐलान किया गया है। इसके तहत अब इन वाहनों पर 12 प्रतिशत की जगह 5 प्रतिशत की जीएसटी दर लगाई जाएगी। यदि अभी कोई ग्राहक फाइनेंस पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है तो उसे 2.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट मिलेगी। माना जा रहा है कि सरकार की इच्छा शक्ति और ऐसी योजनाओं से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को काफी बढ़ावा मिलेगा। मगर इन सब पहलुओं को देखकर क्या ग्राहक परंपरागत पेट्रोल-डीजल इंजन वाली कारें छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बारे में सोचेंगे। इसे लेकर हम एक तुल्नात्मक निष्कर्ष पर पहुंचे हैं, जिसके बारे में आप जानेंगे यहां:-

इस निष्कर्ष में हमने मारुति वैगन-आर को उदाहरण स्वरूप लिया है। कंपनी इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द पेश करेगी। इसकी कीमत पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा ही रहने के अनुमान है। हालांकि, कम जीएसटी दर और टैक्स में छूट से इसकी कीमत किफायती हो सकती है। हमने मारुति  वैगन-आर बेस्ड इलेक्ट्रिक वर्जन की अनुमानित कीमत का मुकाबला इसके रेग्यूलर मॉडल से किया है। जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैं:-

 

मारुति वैगन-आर जेड एक्सआई एएमटी

मारुति वैगन-आर बेस्ड इलेक्ट्रिक वर्जन

जीएसटी समेत कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) 

5.91 लाख रुपये

10 लाख रुपये (संभावित कीमत)

मौजूदा जीएसटी दरें

18 %

12 %

संशोधित जीएसटी दरें

18 %

5 %

जीएसटी की संशोधित दर के बाद एक्स-शोरूम कीमत

5.91 लाख रुपये

9.30 लाख रुपये

जीएसटी की दर घटने की बावजूद वैगन-आर इलेक्ट्रिक, रेग्यूलर मॉडल से 3.39 लाख रुपये महंगी होगी। अब सवाल ये उठता है कि टैक्स में 2.50 लाख रुपये की छूट मिलने के बावजूद क्या ये कार किफायती कहलाएगी। इसलिए हमने इसके दोनों मॉडल के ऑन रोड प्राइस की तुलना की है, इसके नतीजे कुछ यूं रहे:-

Tata Tigor EV

 

मारुति वैगन-आर ज़ेडएक्सआई एएमटी

मारुति वैगन-आर इलेक्ट्रिक

एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत

5.91 लाख रुपये

9.30 लाख रुपये

आरटीओ शुल्क

25,000

इंश्योरेंस

32,000

50,000 (अनुमानित)

इंश्योरेंस के बिना ऑन रोड प्राइस

6.48 लाख रुपये

9.80 लाख रुपये

डाउन पेमेंट

2 लाख रुपये

2 लाख रुपये

लोन अमाउंट

4.48 लाख रुपये

7.80 लाख रुपये

कुल देय ब्याज

1.10 लाख रुपये 

1.91 लाख रुपये

वार्षिक ब्याज

22,000

38,200

9 प्रतिशत की दर से 5 साल के लिए ईएमआई

13,451 प्रति माह

16,192 प्रति माह

टैक्स बचत

-

38,200

अनुमानित बचत (केवल 30 प्रतिशत टैक्स ब्रेकेट वालों के लिए)

-

11,460 (प्रति वर्ष)

जैसा की इस टेबल में देखा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक वर्जन खरीदने के लिए 5 साल तक के लोन पर प्रति वर्ष आप 38,200 रुपये बचा सकते हैं। इन रियायतों के साथ आप अपने ईवी के लोन का उपयोग टैक्स बचाने के लिए किए गए निवेश के रूप में कर सकते हैं और लोन पीरियड के दौरान इससे मिलने वाले लाभ का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, ये कोई बहुत बड़ी बचत नहीं है  मगर, भारत में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा कुछ ऐसी ही योजनाओं से मिलेगा।

यह भी पढ़ें: कल लॉन्च होगी देश की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार हुंडई कोना

was this article helpful ?

हुंडई कोना पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience