• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    नई होंडा अकॉर्ड के इंजन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने

    प्रकाशित: जून 14, 2017 12:15 pm । रौनक

    23 Views
    • 2 कमेंट्स
    • Write a कमेंट

    होंडा ने 10वीं जनरेशन की अकॉर्ड सेडान (अमेरिकन वर्जन) से जुड़ी नई जानकारियां साझा की हैं, नई अकॉर्ड को सबसे पहले जापान में उतारा जाएगा, इसके बाद अमेरिका और दूसरे देशों में इसकी बिक्री शुरू होगी।

    2018 होंडा अकॉर्ड में तीन इंजनों का विकल्प मिलेगा, इन में दो इंजन नए हैं, ये 10वीं जनरेशन की सिविक से लिए गए हैं। नई अकॉर्ड में पहले वाले पेट्रोल इंजन नहीं आएंगे, इन में 3.5 लीटर का वी6 इंजन भी शामिल है।

     ये इंजन मिलेंगे नई होंडा अकॉर्ड में...

    • 1.5 लीटर वीटेक टर्बो इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा, यह इंजन पांचवी जनरेशन की सीआर-वी में भी लगा है, इसकी पावर 190 पीएस और टॉर्क 242 एनएम है।

    • 2.0 लीटर वीटेक टर्बो इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा, यह इंजन नई सिविक टायप आर में लगा है, इसकी पावर 320 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है।

    • हाइब्रिड वर्जन में होंडा की दो-हाइब्रिड मोटर, ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आएगी, ये मोटर मौजूदा अकॉर्ड हाइब्रिड में भी लगी है, इसकी पावर 215 पीएस है।

     नई होंडा अकॉर्ड दुनिया की पहली 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार होगी।

    नई अकॉर्ड के डिजायन में कई बदलाव हो सकते हैं, कंपनी ने संकेत दिए हैं कि नई अकॉर्ड पहले से ज्यादा चौड़ी और कम ऊंची होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई अकॉर्ड को कंपनी की नई डिजायन थीम पर बनाया जाएगा, आने वाले महीनों में कंपनी इससे पर्दा उठा सकती है।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    होंडा न्यू अकॉर्ड पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हाइब्रिड कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है