थाईलैंड में लॉन्च हुई होंडा बीआर-वी
प्रकाशित: जनवरी 29, 2016 07:26 pm । raunak । होंडा बीआ र-वी
- 13 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर/एसयूवी बीआर-वी को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। इसे 5 सीट और 7 सीट ऑप्शन में उतारा गया है। कार की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 14 लाख रूपए (5 सीट वर्जन) व 15 लाख रूपए (7 सीट वर्जन) बैठेगी।
इसके भारत आने की बात करें तो यह पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जो थ्री रो सीटिंग के साथ आएगी। घरेलू बाजार में इसकी संभावित कीमत 10 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। यहां इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और डस्टर फेसलिफ्ट से होगा।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो थाईलैंड में इसे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 117एचपी की पावर देता है। घरेलू बाजार में इसे पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर आई-वीटेक इंजन मिलेगा। जो 120पीएस की पावर 6600आरपीएम पर और 145एनएम का टॉर्क 4600आरपीएम पर जनरेट करेगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर आई-डीटेक इंजन आएगा, जो 100पीएस की पावर 3600आरपीएम पर और 200एनएम का टॉर्क 1750आरपीएम पर जनरेट करेगा। दोनों इंजन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। ऐसे भी संभावना है कि पेट्रोल वर्जन में होंडा का नया सीवीटी (अर्थ ड्रीम टेक्नोलॉजी) ऑटोमैटिक गियर बॉक्स आ सकता है।
फीचर्स की बात करें तो बीआर-वी में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ ऑल अराउंड बॉडी क्लेडिंग दी गई है। इंटीरियर पर नजर डालें कार का केबिन ऑल ब्लैक थीम में दिया गया है। यहां होंडा सिटी व ज़ैज जैसा डैशबोर्ड दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील भी सिटी/सिविक से मिलता-जुलता है। इसके अलावा होंडा का एवीएन टच सिस्टम, थ्री पॉड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है।
यह भी पढ़ें :