Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्टिंग के दौरान नज़र आई होंडा एचआर-वी, जानें कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 07, 2019 12:27 pm । nikhilहोंडा एचआर-वी

सूत्रों के हवाले ख़बर आई है कि होंडा जल्द ही एचआर-वी को भारत में लॉन्च करेगी। इसे दिसम्बर 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, होंडा ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन हाल ही में एचआर-वी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

एचआर-वी के टेस्टिंग मॉडल को पूरी तरह से कवर किया हुआ है, ऐसे में कार के बारे में अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। लेकिन बाहरी बनावट से यह होंडा एचआर-वी ही लग रही है। कंपनी ने 2018 में एचआर-वी का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च किया था। उम्मीद है कि इसे ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

भारत में एचआर-वी को बीआर-वी की जगह उतारा जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध एचआर-वी को होंडा सिटी और जैज़ वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें सिटी और बीआर-वी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल व सिविक/सीआर-वी में मिलने वाला 1.6-लीटर डीजल इंजन मिलता है। वहीं, कुछ देशों में यह सिविक वाले 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन से साथ भी उपलब्ध है। भारत में इसे 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के उतारे जाने की संभावना है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध एचआर-वी में कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इनमें एलईडी हैडलाइट, पैडल शिफ्टर, पैनोरामिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-तरह से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल हैं। वहीं, सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें मल्टीप्ल एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और होंडा लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

भारत में होंडा एचआर-वी को 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो कैप्चर, निसान किक्स और अपकमिंग किया सेल्टोस से होगा।

यह भी पढ़ें: भारत में बनी होंडा अमेज़ को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग

Share via

होंडा एचआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

a
arpan store
Sep 17, 2019, 10:33:46 AM

Honda hrv finaly not launching in India?

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत