• English
    • Login / Register

    होंडा ने हैदराबाद में एक दिन में 100 एलिवेट एसयूवी की दी डिलीवरी

    प्रकाशित: सितंबर 11, 2023 01:13 pm । स्तुतिhonda elevate

    • 167 Views
    • Write a कमेंट

    Honda Elevate

    • हैदराबाद में एक मेगा इवेंट के दौरान एक ही दिन में 100 होंडा एलिवेट एसयूवी की डिलीवरी की गई है।
    • इस तरह के और भी मेगा डिलीवरी इवेंट भारत के कई प्रमुख शहरों में आयोजित किए जाएंगे।
    • एलिवेट एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।
    • इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
    • सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
    • होंडा एलिवेट की कीमत 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

    होंडा एलिवेट एसयूवी की डिलीवरी भारत में लॉन्च वाले दिन से ही शुरू हो गई थी। होंडा ने अब हैदराबाद में आयोजित एक मेगा डिलीवरी इवेंट के दौरान एलिवेट एसयूवी की 100 यूनिट्स की डिलीवरी की है। इस तरह के और भी मेगा डिलीवरी इवेंट भारत के कई प्रमुख शहरों में आयोजित किए जाएंगे।

    इंजन

    Honda Elevate

    होंडा एलिवेट एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (121 पीएस/145 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले 1.1 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है। इसमें होंडा सिटी सेडान के जैसे हाइब्रिड ऑप्शन नहीं मिलता है।

    फीचर

    Honda Elevate Interior

    एलिवेट एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, लेन-वॉच कैमरा, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    कीमत व मुकाबला

    Honda Elevate

    एलिवेट एसयूवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है।

    यह भी देखेंः होंडा एलिवेट ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience