• English
  • Login / Register

बैंकाॅक इंटरनेशनल मोटर शो में छाई होंडा बीआर-वी

प्रकाशित: मार्च 28, 2016 02:19 pm । sumitहोंडा बीआर-वी

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

 Honda BR-V

होंडा ने अपनी काॅम्पैक्ट एसयूवी बीआर-वी को बैंकाॅक इंटरनेशनल मोटर शो में डिस्प्ले किया है। हालांकि यह कार थाइलैंड मार्केट में पहले ही लाॅन्च हो चुकी है। भारतीय बाजार में इसे आॅटो एक्सपो-2016 में पेश किया गया था, लेकिन अभी तक यहां पर लाॅन्च नहीं हुई है। भारत में इसकी संभावित कीमत 10 लाख रूपए के आस-पास रहने की उम्मीद है। 

इसे होंडा मोबिलियो और ब्रियो के प्लेटफार्म पर बनाया गया है। थाइलैंड पहला मार्केट है, जहां पर बीआर-वी को पांच सीट और सात सीट लेआउट में उतारा गया है। 5-सीटर वर्जन की कीमत 7,50,000 बाथ (करीब 14 लाख रूपए) और 7-सीटर वर्जन की कीमत 8,20,000 बाथ (करीब 15 लाख रूपए) है। इसका प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, डायमंड कट अलाॅय व्हील और डैशबोर्ड होंडा ज़ैज से लिया गया है।

 Honda BR-V

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो होंडा बीआर-वी को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ पेश किया गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.5लीटर आई-वीटेक इंजन दिया गया है। जो 118बीएचपी की पावर 6600आरपीएम पर और 145एनएम का टाॅर्क 4600आरपीएम पर जनरेट करता है। डीज़ल वर्जन में 1.5लीटर आई-डिटेक इंजन दिया गया है। जो 99हाॅर्सेज की पावर 3600आरपीएम पर और 200एनएम का टाॅर्क 1750आरपीएम पर देता है। इसका सीधा मुकाबाल हुंडई क्रेटा है। क्रेटा का पेट्रोल वर्जन 121बीएचपी की पावर और 151एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। होंडा बीआर-वी में 6-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि पेट्रोल वर्जन में सीवीटी गियरबाॅक्स का विकल्प भी मौजूद है। 

 Honda BR-V

बैंकाॅक इंटरनेशनल मोटर शो का यह 37वां एडिशन है। इसमें होंडा ने बीआर-वी के अलावा अकाॅर्ड और सिविक को भी पेश किया गया। यह मोटर शो दस दिन के लिए आयोजित हुआ है। इसकी अन्तिम तिथि 3 अप्रैल 2016 है। 

यह भी पढ़ें : शेवरले की कारें भी हुईं महंगी, 51 हजार रूपए तक बढ़े दाम

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience