शेवरले की कारें भी हुईं महंगी, 51 हजार रूपए तक बढ़े दाम
प्रकाशित: मार्च 08, 2016 06:08 pm । sumit
- 20 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा, टाटा और मारूति समेत अन्य कंपनियों की तर्ज पर अब जनरल मोटर्स ने भी कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कीमतों में इजाफा होने के बाद शेवरले की कारें 3,500 रूपए से लेकर 51,000 रूपए तक महंगी हो जाएंगी। इस बढ़ोतरी की वजह आम बजट में कारों पर लगे कई अतिरिक्त टैक्स हैं। शेवरले के मुताबिक यह वृद्धि तुरंत प्रभाव से लागू होगी।
जनरल मोटर्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स) हरदीप बरार ने कहा कि ‘कारों पर कई तरह के टैक्स के बाद हम कारों की कीमतों को संतुलित करने का प्रयास कर रहे हैं। मॉडल और वेरिएंट के आधार पर कारों के दाम 3,500 रूपए से लेकर 51,000 रूपए तक बढ़ाए गए हैं।’
हालांकि नई क्रूज़ को लेकर कंपनी ने एक दिलचस्प कदम उठाया है। क्रूज़ के बेस वेरिएंट की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं। बरार ने इस कदम पर कहा कि ‘नई शेवरले क्रूज़ ने ग्राहकों को काफी आकर्षित किया है। यही वजह है कि हम इसके बेस वेरिएंट एलटी की कीमत में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं। बेस वेरिएंट की कीमत पहले की तरह ही 13.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रहेगी।’
जनरल मोटर्स के वैसे तो कई ब्रांड है, लेकिन भारत में इसका शेवरले ब्रांड ही मौजूद है। यहां पर शेवरले बीट, सेल, युवा, एंजॉय, क्रूज और ट्रेलब्लेज़र मॉडल मौजूद हैं। मारूति सुज़ुकी अर्टिगा को टक्कर देने के लिए शेवरले जल्द ही स्पिन एमपीवी को भी लाने वाली है।
यह भी पढ़ें: